पल्स पोलियो अभियान: जनपद में 66 हजार से अधिक बच्चों को पिलायी जाएगी पोलियो की खुराक
जनपद में बनाए 656 बूथ व 1312 टीमों का किया गठन

पौड़ी। जनपद में आज उप राष्ट्रीय प्रतिरक्षण अभियान (पल्स पोलियो) का शुभारंभ हुआ। इस दौरान आयोजित शुभारंभ कार्यक्रम में स्थानीय विधायक राजकुमार पोरी द्वारा पाँच वर्ष के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई गई।

रविवार को जिला अस्पताल में आयोजित शुभारंभ कार्यक्रम में विधायक राजकुमार पोरी ने कहा कि भारत पोलियो मुक्त देश है। लेकिन यह स्थिति बनाये रखना हम सबका उत्तरदायित्व है। हर अभिभावक को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि कोई भी बच्चा पोलियो की खुराक से वंचित न रहे। उन्होंने कहा कि पल्स पोलियो केवल एक स्वास्थ्य कार्यक्रम नहीं, बल्कि एक राष्ट्रीय संकल्प है। जिसे सभी को मिलकर निभाना होगा। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की टीमों को सराहते हुए कहा कि जिले के दुर्गम इलाकों तक पहुँचने वाले कार्मिक सच्चे अर्थों में समाजसेवा का कार्य कर रहे हैं। प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग और जनप्रतिनिधियों के समन्वय से यह जनजागरुकता अभियान और अधिक प्रभावी बन सकेगा।

मुख्य चिकित्साधिकारी डा. शिव मोहन शुक्ला ने बताया कि इस सप्ताह चलने वाले अभियान में जनपद के 66,332 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए 656 पोलियो बूथ और 16 ट्रांजिट बूथ बनाए गए हैं। इसके अतिरिक्त 167,350 घरों में जाकर पोलियो की खुराक पिलाने हेतु 1312 टीमों का गठन किया गया है, जिनमें 1010 आशा कार्यकत्रियां, 1820 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां और 131 सुपरवाइजर शामिल हैं। उन्होंने बताया कि प्रवासी मजदूरों, निर्माण स्थलों पर कार्यरत श्रमिकों के बच्चों तथा कोटद्वार और कालागढ़ क्षेत्र के वन गुज्जर परिवारों के बच्चों तक पोलियो की खुराक पहुंचाने के लिए विशेष दल तैनात किए गए हैं।
इस अवसर पर जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. अमित मेहरा, सीएमएस एलडी. सेमवाल, सहायक प्रतिरक्षण अधिकारी सुशील कुमार, नरेंद्र सिंह व विधि भंडारी व अन्य उपस्थित रहे।


