उत्तराखण्डपौड़ी

गढ़भूमि की रानी लक्ष्मीबाई थी वीरांगना तीलू रौतेली : पूर्व काबीना मंत्री

वीरांगना तीलू रौतेली की जयंती पर महानगर कांग्रेस कमेटी ने दी श्रद्धांजलि

कोटद्वार। उत्तराखंड की वीरांगना तीलू रौतेली की जयंती के अवसर पर महानगर कांग्रेस कमेटी द्वारा उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दौरान वक्ताओं द्वारा उनके शौर्य, समर्पण व बलिदान को नमन कर उनका भावपूर्ण स्मरण किया गया।

शुक्रवार को तीलू रौतेली चौक पर आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में पूर्व काबीना मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी जी ने वीरांगना तीलू रौतेली की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर काबीना मंत्री नेगी ने कहा कि शील, शक्ति और शौर्य की त्रिवेणी कही जाने वाली तीलू रौतेली मात्र 15 वर्ष की आयु में रणभूमि में उतरी थी। तीलू ने लगातार सात युद्ध लड़े तथा उन्होंने दुश्मनों को परास्त कर गढ़राज्य की रक्षा की थी।

उन्होंने कहा कि तीलू रौतेली केवल एक ऐतिहासिक पात्र नहीं, बल्कि उत्तराखंड की अस्मिता, स्वाभिमान और साहस की प्रतीक हैं। रानी लक्ष्मीबाई की तरह तीलू रौतेली भी इतिहास की वो शेरनी थी। हमें गर्व है कि हम उस धरती के निवासी हैं जिसने तीलू जैसी बेटी को जन्म दिया।

पूर्व महापौर हेमलता नेगी ने अपने संबोधन में कहा कि तीलू रौतेली आज भी प्रत्येक बेटी के भीतर जिंदा हैं। उनका साहस, आत्मबल और मातृभूमि के प्रति निष्ठा हमारे समाज को प्रेरणा देती है। उनकी गाथा हमारी बेटियों को आत्मनिर्भर और निडर बनने की सीख देती है।

इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि तीलू रौतेली की वीरगाथा को शैक्षणिक पाठ्यक्रमों, फिल्मों और सांस्कृतिक मंचों पर समर्पित रूप से प्रस्तुत किया जाना चाहिए। ताकि नई पीढ़ी को अपने गौरवशाली इतिहास की प्रेरणा मिल सके।

श्रद्धांजलि सभा में महानगर कांग्रेस कमेटी कोटद्वार के अध्यक्ष संजय मित्तल, कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीन रावत, यूथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष विजय रावत, प्रदेश सचिव गणेश नेगी, कोषाध्यक्ष सुदर्शन रावत, जिलाध्यक्ष एससी एसटी प्रकोष्ठ गोपाल सिंह आर्य ,कार्यकारी जिलाध्यक्ष शूरवीर सिंह खेतवाल व प्रांतीय उपाध्यक्ष मीना बछुवाण समेत अनेक कांग्रेसजन तथा स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

चन्द्रपाल सिंह चन्द

संपादक - देवभूमि दर्पण
Back to top button