जिला प्रशिक्षण केंद्र होमगार्ड्स में आपदा प्रबंधन पर पुनरावृत्ति प्रशिक्षण हुआ संपन्न

श्रीनगर। जिलाधिकारी के निर्देश पर आपदा प्रबंधन पौड़ी द्वारा आपदा प्रबंधन, पर्यटन व चार धाम यात्रा के दृष्टिगत पूर्श होमगार्ड्स जवानोंनाक लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यकम आयोजित किया गया। श्रीनगर स्थित होमगार्ड्स के जिला प्रशिक्षण केंद्र में 103 जवानों ने प्रशिक्षण लिया।

कमांडेंट होमगार्ड निर्मल जोशी ने अवगत कराया कि मास्टर ट्रेनर किशन सिंह पंवार व विनोद सिंह नेगी द्वारा आंतरिक कक्षा में जवानों को आपदा प्रबंधन से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की गईं। इस दौरान जवानों को व्यावहारिक प्रशिक्षण देते हुए विभिन्न प्रकार की आपदाओं से निपटने के लिए आवश्यक उपायों व तकनीकों की जानकारी दी गई।

प्रशिक्षण के दौरान मॉक ड्रिल के माध्यम से जवानों को वास्तविक आपदा की स्थिति में त्वरित गति से राहत एवं बचाव कार्यों के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान जवानों को मानसिक व शारीरिक रूप से आपदा की चुनौती से निपटने के गुर सिखाए गए ।
इस अवसर पर निरीक्षक सुरेश कुमार, प्लाटून कमांडर इलियास अहमद, बबीता रावत सहित अन्य अधिकारीगण व प्रशिक्षणरत जवान उपस्थित रहे।











