शैक्षिक भ्रमण कर लौटी डा. शिप्रा, प्राध्यापकों व छात्रों से अनुभव किए साझा

कोटद्वार। मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा गुणवत्ता उत्रयन एवं ज्ञानवर्धन प्रशिक्षण योजना के तहत उत्तराखंड के 40 प्राध्यापकों द्वारा 24 मार्च से 29 मार्च तक जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय नई दिल्ली में शैक्षिक भ्रमण किया गया।
गत माह 24 मार्च को उच्च शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत ने प्राध्यापकों के भ्रमण दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। राज्य के 13 जिलों के 117 महाविद्यालयों में से 40 प्राध्यापक सामाजिक विज्ञान एवं मानविकी विषयों से जुड़े थे। इस दौरान प्राध्यापकों द्वारा शैक्षिक विकास के अनेक पहलुओं का अवलोकन किया गया।

भक्त दर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जयहरीखाल (पौड़ी) का प्रतिनिधित्व संस्कृत विभाग की प्राध्यापक डा. शिप्रा शर्मा ने किया। भ्रमण के उपरांत प्रतिभागियों द्वारा उच्च शिक्षा निदेशक डा. अंजू अग्रवाल से भेंट की गयी। योजना के नोडल अधिकारी डा. प्रकाश लखेड़ा के नेतृत्व में कुछ अन्य प्राध्यापकों ने भी इस अवसर पर प्रतिभाग किया। डा. प्रकाश लखेड़ा द्वारा समस्त चयनित प्राध्यापकों की तरफ से मुख्यमंत्री, उच्च शिक्षा मंत्री एवं विभागीय अधिकारियों का आभार व्यक्त किया गया। भ्रमण के पश्चात डा. शिप्रा शर्मा द्वारा महाविद्यालय में अन्य प्राध्यापकों व छात्र छात्राओं से अपने अनुभव साझा किए गए।










