खुलासा: तीन शातिर आरोपी गिरफ्तार, चोरी हुआ माल बरामद

हल्द्वानी। पुलिस ने काठगोदाम इलाके में हुई चोरी की घटना का खुलासा करते हुए तीन शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की निशानदेही पर चोरी के जेवरात और अन्य सामान बरामद हुआ है।
पुलिस अधीक्षक नगर प्रकाश चंद्र ने चोरी का खुलासा करते हुए बताया कि विगत 6 मार्च को खेड़ा निवासी अजीम खान अपने परिवार के साथ नवाबगंज बरेली गए हुए थे। 8 मार्च को वापिस लौटने पर उन्हें घर का ताला टूटा मिला तथा अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा था। वहीं, घर से कीमती जेवरात और नकदी गायब मिली। पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में जुट गयी थी।
पुलिस ने गुरुवार को चोरी की इस घटना मे शामिल तीन आरोपियों देवेंद्र थापा उर्फ राहुल थापा(20)निवासी करायल फूलचौड हल्द्वानी, उज्जवल सिंह परगाई(22) निवासी जीतपुर नेगी प्रेम विहार हल्द्वानी और संदीप कुमार(20) निवासी कृष्णा फार्म हाउस के सामने देवलचौड चौराहा हल्द्वानी को देवला तल्ला पजाया कुंवरपुर चौराहा काठगोदाम से गिरफ्तार किया। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वारदात से पहले उन्होंने रेकी कर रात करीब साढे ग्यारह बजे चोरी की घटना को अंजाम दिया था। पकड़े जाने के डर से उन्होंने चोरी का सारा सामान गोला नदी के पास जंगल में गड्ढा खोदकर छिपा दिया था। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर सोने के हार, नथ, टाप्स, चांदी की पायल, नजरी, चांदी का नोट और एक पैन कार्ड बरामद किया है।
पुलिस द्वारा तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश करने के उपरांत आवश्यक वैद्यानिक कार्यवाई की जा रही है।










