रिखणीखाल पुलिस ने लगायी चौपाल, ग्रामीणों को किया जागरूक
महिला मंगल दल ने पुलिस टीम का आभार जताया

कोटद्वार। रिखणीखाल पुलिस ने जन जागरूकता चौपाल आयोजित कर ग्रामीणों को जागरूक किया। इस मौके पर पुलिस ने उपस्थित ग्रामीणों को साइबर अपराध, माला अपराध व बाल अपराध के बारे मे विस्तार से जानकारियां देकर पंपलेट वितरित किए।

सोमवार को थानाध्यक्ष संतोष पैथवाल के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा पट्टी पैनो के ग्राम मेलधार में एक जागरूकता चौपाल का आयोजन किया गया। चौपाल में ग्राम सुरक्षा समिति, महिला मंगल दल तथा ग्रामीणों को साइबर अपराध, डिजिटल अरेस्ट, महिला सुरक्षा, बच्चों में लेगिंग अपराधो से बचाव, गुड टच, बेड टच के संबंध में जागरूक किया गया। चौपाल में पुलिसकर्मियों द्वारा ग्रामीणों को जनजागरुकता पंपलेट भी वितरित कर पंचायत भवन, बारात घर में चस्पा कर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी प्रचारित करने की अपील की गयी।

थानाध्यक्ष पैथवाल ने बताया कि गांवों के भोले भाले लोग आसानी से डिजिटल अरेस्ट और साइबर अपराधियों के जाल में फंस जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अपने मोबाइल फोन के पिन नंबर और ओटीपी को अनजान व्यक्ति को कतई शेयर न करें तथा अनचाहे इंटरनेट लिंक पर न जाएं। पैथवाल ने बताया कि पुलिस सहायता के लिए हेल्प लाइन नंबर 1930, 1090 तथा 112 पर संपर्क करें। उन्होंने बताया की जन जागरूकता चौपाल आगे भी थाना क्षेत्र के गांवो में लगातार आयोजित की जाएगी। चौपाल में महिला मंगल दल द्वारा पुलिस टीम का आभार जताया गया।

इस अवसर पर तहसीलदार सुनील कुमार, पंचायत अधिकारी प्रदीप गुसाई, डा. जयवर्धन, धर्म सिंह, खुशेंद्र नेगी, दिनेश चंद, दर्शन सिंह, रामी देवी, लक्ष्मी देवी समेत अनेक ग्रामीण तथा आरक्षी अभिषेक व हरेंद्र रावत मौजूद रहे।











