उत्तराखण्डपौड़ी

रिखणीखाल पुलिस ने चलाया सत्यापन अभियान, ग्रामीणों को किया जागरूक

कोटद्वार। थाना रिखणीखाल पुलिस ने थाना क्षेत्र के अंतर्गत सत्यापन अभियान चलाकर स्थानीय ग्रामीणों को सुरक्षा के प्रति जागरूक किया।

थानाध्यक्ष रिखणीखाल संतोष पैथवाल ने बताया कि रविवार को थाना क्षेत्र के अंतर्गत अलग अलग तीन टीमों का गठन करके व्यापक स्तर पर सत्यापन अभियान चलाया गया। अभियान के तहत पुलिस टीम द्वारा गांव गांव में जाकर मकान मालिकों से किराएदारों की जानकारी लेकर उन्हें जागरूक किया गया।

इस अवसर पर थानाध्यक्ष पैथवाल ने बताया कि हम सभी को सुरक्षा के दृष्टिगत अपने किरायेदारों का सत्यापन अवश्य करना चाहिए। ताकि बाहरी क्षेत्रों से यहां आकर रह रहे असामाजिक व अपराधिक किस्म के लोगों का पुलिस द्वारा समय से चिन्हीकरण किया जा सके।

थानाध्यक्ष सन्तोष पैथवाल ने अपील करते हुए कहा कि जिन मकान मालिकों ने अभी तक अपने किरायेदारों का सत्यापन नहीं कराया है। वह जल्द अपने किरायेदारों का सत्यापन करवाऐं। अन्यथा ऐसे मकान मालिकों के विरुद्ध पुलिस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पैथवाल के अनुसार थाना क्षेत्र में सत्यापन अभियान लगातार जारी रहेगा।

सत्यापन अभियान में अपर उप निरीक्षक कैलाश जोशी, संजय असवाल, आरक्षी राजेश, भीष्म, गुरमीत देवेश व हरेंद्र रावत शामिल थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

चन्द्रपाल सिंह चन्द

संपादक - देवभूमि दर्पण
Back to top button