सरकारी गल्ला विक्रेताओं की मांगों का होगा समाधान : ऋतु खण्डूडी
सरकारी गल्ला विक्रेताओं की बैठक में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुई विधानसभा अध्यक्ष खण्डूडी

कोटद्वार। सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता कल्याण समिति द्वारा अपनी मांगों के निराकरण को लेकर एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपस्थित मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण द्वारा गल्ला विक्रेताओं को उनकी समस्याओं के शीघ्र समाधान करने हेतु आश्वासन दिया गया।

बालासौड स्थित एक रिसोर्ट में आयोजित बैठक में स्थानीय विधायक ऋतु खण्डूडी भूषण ने कहा कि गल्ला विक्रेता सरकार की योजनाओं को गांव गांव तक पहुंचाने का सबसे अहम माध्यम हैं। राशन कार्ड के माध्यम से वह गांव की स्थिति और जरूरतों की जानकारी रखते हैं। उन्होंने सरकारी राशन विक्रेताओं से कहा कि वह नम्रता से उपभोक्ताओं को तय समय सीमा पर राशन वितरण करें।

इस अवसर पर समिति के संरक्षक सुमन कोटनाला ने विधानसभा अध्यक्ष का स्वागत करते हुए कहा कि कोटद्वार विधानसभा में समस्त विक्रेताओं के बीच समन्वय बनाकर गरीब परिवारों तक समय पर राशन पहुंचाना हमारी प्राथमिकता है।
बैठक में गल्ला विक्रेताओं द्वारा विधानसभा अध्यक्ष को मांग पत्र सौंपा गया। जिसमें पिछले डेढ़ वर्षों से लंबित लाभांश के बिलों का भुगतान, ई-केवाईसी प्रक्रिया को तुरंत अनिवार्य न करने, ऑफिस कार्यों का भार गल्ला डीलरों पर न डालने, नगर निगम क्षेत्र में राशन वितरण माह के पहले न करवाने, शेष खाद्यान्न पर अग्रिम चालान न लगवाने तथा पिछले दो वर्षों से लंबित आंगनवाड़ी किराया टिकट का भुगतान करवाने कि मांग की हैं। विधानसभा अध्यक्ष द्वारा गल्ला विक्रेताओं को आश्वासन दिया गया कि इन मुद्दों को सरकार के सामने रखकर शीघ्र समाधान कराया जाएगा।
इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष नंद किशोर कुकरेती, सचिव अभिषेक नेगी, आरओ करण छेत्री, उमेद सिंह बिष्ट व समस्त गल्ला विक्रेता समेत अनेक लोग उपस्थित रहे।














