आरटीओ निजी वाहनों की फिटनेस के लिए चलाएं विशेष अभियान: जिलाधिकारी
सड़क हादसों में कमी लाने के लिए पुलिस परिवहन व लोनिवि उठाएं ठोस कदम

पौड़ी। जिलाधिकारी ने जनपद स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में आरटीओ को मोटर वाहन अधिनियम की अनदेखी करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने व निजी वाहनों की फिटनेस के लिए विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं।
शनिवार को आयोजित वर्चुअल बैठक में जिलाधिकारी डा. आशीष चौहान ने आरटीओ को मोटर वाहन अधिनियम की अनदेखी करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि 15 वर्ष की अवधि पूरी कर चुके निजी वाहनों तथा आठ से नौ वर्ष पुराने ऐसे वाहनों की फिटनेस का अभियान चलाए। जिनकी हालत ज्यादा खराब है।
जिलाधिकारी ने पिछले माह शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों के खिलाफ कोई भी चालानी कार्यवाही नहीं करने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए आरटीओ को चेतावनी जारी की है। उन्होंने कहा कि नियमित रूप से चेकिंग अभियान चलाकर यातायात नियमों का पालन नहीं करने वाले वाहन संचालकों खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल में लाएं।
उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि जिन मार्गो पर प्राथमिकता के आधार पर क्रेश बैरियर लगाना सुनिश्चित करें।जिलाधिकारी द्वारा पौड़ी -देहलचौरी मोटर मार्ग पर लग रहे क्रेश बेरियरों की जानकारी ली गयी।
जिलाधिकारी ने कहा कि सड़क हादसों में कमी लाने के लिए पुलिस, परिवहन विभाग और लोक निर्माण विभाग प्रभावी कदम उठाए। उन्होंने कहा कि जो मजिस्ट्रियल जांच अधूरी रह गयी है उसमें तेजी लाते हुए पूर्ण करें। उन्होंने यह भी कहा कि उप जिलाधिकारी अपने स्तर से सड़क सुरक्षा समिति की बैठक प्रत्येक माह करें। बैठक में बताया गया कि परिवहन विभाग द्वारा माह जनवरी में ओवर लोडिंग, ओवर स्पीड, मोबाइल फोन का उपयोग, हैलमेट सहित अन्य में 526 चालन किए। जबकि पुलिस द्वारा 3408 चालन किए गये हैं।
बैठक में अपर जिलाधिकारी अनिल सिंह गर्ब्याल, प्रशिक्षु आईएएस दीक्षिता जोशी, अधिशासी अभियंता लोनिवि पौड़ी दिनेश बिजल्वाण, अधिशासी अभियंता दुगड्डा निर्भय सिंह, एआरटीओ एनके ओझा सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।











