ग्रामीण निर्माण विभाग को नया कार्यालय भवन मिला
विधानसभा अध्यक्ष खण्डूडी ने किया उद्घाटन

कोटद्वार। विधान सभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने ग्रामीण निर्माण विभाग प्रखण्ड कोटद्वार के नव निर्मित कार्यालय भवन का विधिवत पूजा अर्चना कर उद्घाटन किया।

सोमवार को उद्घाटन के दौरान विधान सभा अध्यक्ष खण्डूडी ने उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों को बधाई देते हुए कहा कि नए भवन निर्माण से ग्रामीण निर्माण विभाग को तकनीकी कार्यों के साथ विभागीय प्रबंधन करने में सहायता प्राप्त होगी। उन्होंने विभागीय अधिकारियों से कार्यालय व्यवस्था के साथ भवन की देखरेख करने का भी आग्रह किया। विधान सभा अध्यक्ष ने समस्त अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जनता की समस्या के निवारण हेतु कार्य करने की संस्कृति विकसित होनी आवश्यक है।


उन्होंने कहा कि ग्रामीण निर्माण विभाग के नए कार्यालय भवन के निर्माण होने से कोटद्वार सहित आसपास की विधान सभाओं को भी इसका लाभ मिल सकेगा व क्षेत्र की जनता अपने विकास सम्बन्धित कार्यों जानकारी ले सकेगी।
विधानसभा अध्यक्ष ने जोर देकर कहा कि अधिकारियों को सदैव अपने क्षेत्र में सक्रिय रहना चाहिए व जनता की समस्याओं का त्वरित गति से समाधान भी करना चाहिए। इसके साथ ही अधिकारियों अपना व्यवहार पक्ष व जनता के प्रति जवाबदेह भी रहना चाहिए।
इस अवसर पर विभु रावत मुख्य अभियंता, अनिल कुमार अधिशासी अभियंता देहरादून, दिनेश कुमार अधिशासी अभियंता, सुदेश कुमार सहायक अभियंता, राजीव वर्मा अपर सहायक अभियंता समेतव अनेक लोग उपस्थित रहे।











