उत्तराखण्डपौड़ीशिक्षा

विश्व पुस्तक दिवस: बीजीआर परिसर पौड़ी में पुस्तकों व मतदाता जागरूकता का दिखा संगम

पौड़ी। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय के बी.जी.आर. परिसर पौड़ी में विश्व पुस्तक दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ज्ञानवर्धन, पठन-पाठन की संस्कृति को बढ़ावा देने और लोकतांत्रिक प्रक्रिया में सहभागिता को प्रोत्साहित करने हेतु विविध गतिविधियों का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी राम सलोने ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उन्होंने कहा कि “पुस्तकें मानव जीवन की दिशा निर्धारक होती हैं। यह न केवल ज्ञान का भंडार हैं बल्कि यह संवेदनशीलता, नैतिकता और आत्मचिंतन का मार्ग भी प्रशस्त करती हैं। उन्होंने छात्रों से कहा कि वे पुस्तकों को अपने जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाएं। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विषयों की पुस्तकों का वितरण भी किया गया।

इस अवसर पर स्वीप (सिस्टेमैटिक वोटर्स एजुकेशन एंड इलेक्टोरल पार्टिसिपेशन) कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाता जागरूकता संबंधी जानकारी भी दी गई। इस दौरान छात्रों को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई गई। छात्रों को नए मतदाता पंजीकरण, ई -ईपिक कार्ड और निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़ी तकनीकी जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम अंत में सभी अतिथियों और प्रतिभागियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए पुस्तकें भेंट की गईं।

कार्यक्रम में कैंपस डायरेक्टर प्रो. यूसी गैरोला, नोडल ऑफिसर ईएलसी प्रो. गौतम कुमार, डीपीएम (रीप) कुलदीप बिष्ट, नायब तहसीलदार भूपेंद्र सिंह, लाइब्रेरी इंचार्ज ज्योति राणा तथा स्वीप टीम से मनोज भट्ट सहित अनेक गणमान्य अधिकारी, शिक्षकगण एवं छात्र -छात्राएं उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

चन्द्रपाल सिंह चन्द

संपादक - देवभूमि दर्पण
Back to top button