संस्कृत सप्ताह समारोह का हुआ शुभारंभ

पौड़ी। ब्रिगेडियर विद्याधर जुयाल संस्कृत उत्तर मध्यमा विद्यालय भुवनेश्वरी सिद्धपीठ कोट में संस्कृत सप्ताह समारोह का शुभारंभ हो गया। कार्यक्रम में विद्यालय के आचार्यों द्वारा संस्कृत भाषा की महत्ता उसकी वैज्ञानिकता एवं सांस्कृतिक विरासत पर प्रकाश डाला गया।
विद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम की शुरूआत आचार्य नवीन ममगांई द्वारा संस्कृत गीत के साथ की गई। इस मौके पर उन्होंने संस्कृत दिवस के महत्व को छात्रों के समक्ष स्पष्ट किया। प्रधानाचार्य अनसूया प्रसाद सुंदरियाल द्वारा संस्कृत की महानता एवं इसकी वैज्ञानिकता को विस्तार से समझाया गया तथा छात्रों को इससे जुड़ने हेतु प्रेरित किया गया।
उपाचार्य नवीन जुयाल ने संस्कृत की अनेकता में एकता की भावना को रेखांकित करते हुए कहा कि जहां एक ओर आधुनिक समाज भौतिकतावाद की ओर बढ़ रहा है, वहीं संस्कृत जीवन के विषम परिस्थितियों का समाधान प्रस्तुत करती है। विद्यालयों के आचार्यो ने बताया कि स्कूल में पूरे सप्ताह विविध गतिविधियों के माध्यम से संस्कृत भाषा के प्रचार प्रसार एवं विद्यार्थियों में रुचि जागृत करने का प्रयास किया जाएगा। कार्यक्रम में छात्र आयुष बलूनी तथा अभय ने आचार्यों के मार्गदर्शन में संस्कृत संभाषण का अभ्यास किया।
इस मौके पर आचार्य अनूप कुकरेती, कलदीप पोखरियाल, ईशान डोभाल, आशीष डबराल व अंकित मैठाणी आदि शामिल रहे।














