संत निरंकारी मिशन ने टीबी मरीजों को वितरित की राशन किट, सेवा कार्यों का लिया संकल्प
संत निरंकारी मिशन की पहल समाज के लिए एक प्रेरणा : डा. राजीव पाल सिंह

कोटद्वार। संत निरंकारी मिशन की कोटद्वार शाखा द्वारा बेस चिकित्सालय में टीबी मरीजों को राशन किट वितरित की गयी। इस अवसर पर मिशन के सदस्यों द्वारा समाज में जागरूकता फैलाने और सेवा कार्यों को निरंतर जारी रखने का संकल्प लिया गया।
शनिवार को संत निरंकारी मिशन की कोटद्वार शाखा के स्वंम सेवकों द्वारा बेस चिकित्सालय में समाज सेवा और मानव कल्याण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दर्शाते हुए गोद लिए गए पंद्रह टीबी मरीजों को राशन किट वितरित की गयी। स्वंम सेवकों द्वारा किट में आवश्यक पोषक खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई गई। जिससे उनके पोषण स्तर में सुधार हो सके और वह जल्दी स्वस्थ हो सके।

इस अवसर पर संत निरंकारी मिशन के प्रतिनिधियों ने बताया कि उनका संगठन पर्यावरण संरक्षण तथा समाज सेवा के क्षेत्र में लगातार सक्रिय है। उन्होंने कहा कि टीबी उन्मूलन अभियान के तहत मिशन विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से मरीजों की देखभाल और सहायता करने के लिए तत्पर है। हमारी कोशिश यही है कि जरूरतमंदों को हर संभव सहयोग प्रदान किया जाए, जिससे वह जल्द स्वस्थ होकर अपने जीवन को फिर से सामान्य रूप से जी सकें।
बेस चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डा. राजीव पाल सिंह ने मिशन के स्वंम सेवकों की इस सेवा भाव की प्रशंसा करते हुए कहा कि संत निरंकारी मिशन की यह पहल समाज के लिए एक प्रेरणा है। जिससे अन्य संस्थाएं और समाजसेवी भी प्रेरित होकर जरूरतमंदों की सहायता के लिए आगे आएं। उन्होंने कहा कि टीबी जैसी बीमारी को जड़ से खत्म करने के लिए न केवल उचित दवाओं की आवश्यकता होती है, बल्कि पौष्टिक आहार भी बेहद जरूरी होता है। ऐसे में संत निरंकारी मिशन का यह प्रयास बेहद सराहनीय है।
कार्यक्रम के अंत में मिशन के सदस्यों ने समाज में जागरूकता फैलाने और सेवा कार्यों को निरंतर जारी रखने का संकल्प लिया। इस मौके पर चिकित्सकगण, स्वास्थ्यकर्मी व निरंकारी मिशन के अनेक स्वंम सेवक मौजूद रहे।











