सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण ने किया विभिन्न स्थलों का निरीक्षण

पौड़ी। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव सिविल जज सीनियर डिवीजन नाजिश कलीम द्वारा श्रीनगर में विभिन्न स्थानों पर निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने हरेला महोत्सव के तहत पौधरोपण भी किया।


जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव नाजिश कलीम ने राजकीय उपजिला चिकित्सालय में विधिक सेवा एवं सहायता केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने केंद्र में आम जनमानस को दी जा रही सुविधाओं का मुआयना कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने राजकीय उपजिला अस्पताल में खाद्य एवं औषधि विभाग के अधिकारियों के साथ पैक्ड फूड एवं एक्सपायरी औषधि के संबंध में गठित समिति के सदस्यों के साथ बैठक की।
सचिव नाजिश कलीम द्वारा सुरक्षित दवा, सुरक्षित जीवन अभियान के अंतर्गत एवं एक्सपायरी सामान की बिक्री को रोकने के संबंध में गठित समिति के समस्त सदस्यों के साथ संयुक्त रूप से श्रीनगर बाजार की औषधि दुकानों का औचक निरीक्षण कर समस्त मेडिकल स्टोर संचालकों के साथ एक गोष्ठी आयोजित की गई। जिसमें संचालकों द्वारा रखी गयी समस्याओं का समाधान किया गया।

इसके अलावा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की अध्यक्षता में ‘हरेला महोत्सव’ अभियान के तहत न्यायालय परिसर श्रीनगर में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया।
इस अवसर पर सिविल जज जूनियर डिवीजन कुमारी अलका, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. विमल गुसाईं, अध्यक्ष अधिवक्ता संघ श्रीनगर प्रमेश चंद्र जोशी, जिला वरिष्ठ औषधि निरीक्षक नीरज कुमार, औषधि निरीक्षक सीमा बिष्ट चौहान, सप्लाई अधिकारी भानु प्रताप रावत, सब इंस्पेक्टर रमेश जायरा, संरक्षक अनूप पांथरी, पीएलबी अधिकार मित्र पूनम हटवाल, प्रियंका राय सहित रोशनी देवी आदि उपस्थित थे।












