स्वयं सहायता समूहों को मिलेगा आर्थिक बल, सीसीएल स्वीकृति हेतु लगेगा ऋण शिविर
पौड़ी। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत गठित स्वयं सहायता समूहों को सीसीएल स्वीकृति और वितरण के लिए ऋण शिविर लगाए जाएंगे। इन ऋण शिविरों से स्वयं सहायता समूहों की आर्थिकी को बल मिलेगा।
इस सम्बन्ध में मुख्य विकास अधिकारी गिरीश चंद्र गुणवंत ने खण्ड विकास अधिकारियों और जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक को पत्र भेजकर बैंक शाखावार तैयार रोस्टर के अनुसार ऋण शिविरों का आयोजन करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बैंक शाखाओं में लंबित ऋण आवेदन पत्रों को स्वीकृत एवं ऋण वितरण कर अधिक से अधिक स्वयं सहायता समूहों को सीसीएल सुविधा प्रदान करने हेतु भी निर्देशित किया है।
मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि शासन द्वारा प्राप्त लक्ष्य के सापेक्ष शत प्रतिशत लक्ष्य की पूर्ति और सीसीएल स्वीकृत एवं वितरण के उद्देश्य से विकास खण्डों की चिन्हित बैंक शाखाओं में शिविर लगाये जाएंगे।


