शैडो एरिया ड्राइव अभियान 20 नवम्बर से होगा शुरू : जिला पूर्ति अधिकारी
राशनकार्ड धारक संबंधित सस्ता गल्ला विक्रेता के माध्यम से करवा सकेंगे ई-केवाईसी

पौड़ी। जनपद पौड़ी के दूरस्थ एवं पर्वतीय क्षेत्रों में निवास करने वाले उन राशन कार्ड धारकों जिन्हें मोबाइल नेटवर्क की समस्या या कनेक्टिविटी बाधाओं (शैडो एरिया) के कारण ई-केवाईसी कराने में कठिनाई हो रही है। जिला प्रशासन द्वारा उनकी सुविधा के लिए विशेष पहल की गयी है। ऐसे क्षेत्रों के उपभोक्ताओं को ई-केवाईसी हेतु नेटवर्क उपलब्ध स्थानों तक अनावश्यक यात्रा नहीं करनी होगी।
जिला पूर्ति अधिकारी अरुण कुमार वर्मा ने बताया कि इन क्षेत्रों के उपभोक्ताओं के लिए आगामी 20 नवंबर के बाद शैडो एरिया ड्राइव के नाम से एक विशेष अभियान चलाया जाएगा। जिसके अंतर्गत राशन कार्ड धारक अपने संबंधित सस्ता गल्ला विक्रेता के माध्यम से ही ई-केवाईसी करवा सकेंगे।
उन्होंने बताया कि शासन के निर्देशानुसार जनपद के समस्त राशन कार्ड से जुड़े सदस्यों की ई-केवाईसी 20 नवंबर तक पूर्ण की जानी अनिवार्य है। उन्होंने जनपद के शैडो एरिया वाले उपभोक्ताओं से अपील करते हुए कहा कि वह ई-केवाईसी हेतु अनावश्यक रूप से नेटवर्क क्षेत्र की ओर न जाएं और निर्धारित अवधि के उपरांत चलाई जाने वाली शैडो एरिया विशेष ड्राइव के माध्यम से यह प्रक्रिया पूर्ण करें।
