उत्तराखण्डखेल/मनोरंजनपौड़ी

शुभंकर मौली व मशाल तेजस्विनी का पौड़ी में हुआ भव्य स्वागत

राँसी स्टेडियम में 24 जनवरी को होगा पांडवाज शो

पौड़ी। 38वें राष्ट्रीय खेलों की शुभंकर मौली व मशाल तेजस्विनी गुरुवार शाम जिला मुख्यालय पौड़ी पहुंच गए हैं। कल शुक्रवार को पौड़ी में रैली के पश्चात राँसी स्टेडियम में पांण्डवाज शो आयोजित किया जाएगा।

जिला खेल अधिकारी संदीप डुकलान की अगुवाई में पौड़ी पहुंचने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह, संयुक्त मजिस्ट्रेट दीपक रामचंद्र शेट, पुलिस क्षेत्राधिकारी अनुज कुमार और जिला युवा कल्याण अधिकारी रविंद्र सिंह फोनिया सहित अन्य अधिकारियों और खेल प्रेमियों ने मौली और मशाल तेजस्विनी का स्वागत किया।

तेजस्विनी और मौली ने बुधवार को कोटद्वार से प्रवेश किया था। बुधवार को ही तेजस्विनी और मौली दुगड्डा से होते हुए लैंसडौन व जयहरीखाल पहुंचे। गुरुवार को तेजस्विनी और मौली जयहरीखाल से गुमखाल, सतपुली, मैटाकुंड, पाटीसैण व परसुण्डाखाल होते हुए पौड़ी स्थित कंडोलिया मैदान पहुंचे।

शुक्रवार 24 जनवरी को प्रातः 9 बजे एजेंसी चौक से बस स्टेशन, कलेक्ट्रेट से होते हुए वापस एजेंसी चौक तक रैली निकलेगी। इसके बाद रांसी स्टेडियम पौड़ी में पाण्डवाज शो होगा। कार्यक्रम के समापन के पश्चात मौली व तेजस्विनी श्रीनगर के लिए प्रस्थान करेंगे। श्रीनगर में एचएनबी गढ़वाल विश्वविद्यालय स्थित स्थानीय लोग, खेल प्रेमी व छात्र -छात्राएं सहित शिक्षक मौली व तेजस्वनी का स्वागत करेंगे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

चन्द्रपाल सिंह चन्द

संपादक - देवभूमि दर्पण
Back to top button