हर हर महादेव के जयकारों से गूंज उठा सिद्धपीठ थानेश्वर महादेव परिसर
दूरदराज से पहुंचे श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना कर किया जलाभिषेक

कोटद्वार। सिद्धपीठ थानेश्वर मंदिर में सावन के अंतिम सोमवार को सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लग रहा। इस दौरान महादेव के जयकारों से पूरा मंदिर परिसर गूंज उठा। श्रद्धालुओं ने भोले बाबा के दर्शन व शिवलिंग का जलाभिषेक कर भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया।
विकास खंड कल्जीखाल की पट्टी मनियारस्यूं के ग्राम थनूल स्थित सिद्धपीठ थानेश्वर महादेव मंदिर में सोमवार को श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। भारी बारिश के चलते मंदिर में दूरदराज से आए श्रद्धालुओं द्वारा जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की गई। मंदिर के महंत गंगा भारती महाराज ने श्रद्धालुओं को आशीर्वाद दिया। इस दौरान ओम नमः शिवाय व हर हर महादेव के जयकारों की गूंज से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया।

इस मौके पर ग्राम थनुल निवासी बीएस नयाल व उनकी धर्मपत्नी शांति नयाल द्वारा रुद्राभिषेक के उपरांत विशाल भंडारा आयोजित किया गया था। मंदिर समिति द्वारा धार्मिक व विकास कार्यों में हमेशा सहयोग के लिए नयाल दंपति को अंगवस्त्र ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। वहीं, क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों के अलावा नव निर्वाचित व पूर्व जनप्रतिनिधियों को भी मंदिर समिति द्वारा सम्मानित किया गया।
इस अवसर मंदिर समिति के अध्यक्ष जगमोहन सिंह डांगी, कार्यकारी अध्यक्ष मनमोहन सिंह रावत, कोषाध्यक्ष मंगल सिंह लिंगवाल, उपाध्यक्ष देवेंद्र सिंह रावत व सचिव ऋषिबल्लभ डुकलान सहित अनेक गणमान्य सदस्य व भारी संख्या में श्रद्धालुगण उपस्थित रहे।














