उत्तराखण्डपौड़ीशिक्षा

रजत जयंती समारोह: महाराजा अग्रसेन हिमालयन गढ़वाल विश्वविद्यालय के छात्र छात्राओं का रहा बेहतर प्रदर्शन

कोटद्वार। अग्रसेन हिमालयन गढ़वाल विश्वविद्यालय के छात्र छात्राओं ने राज्य स्थापना की रजत जयंती समारोह कार्यक्रम में बेहतर प्रदर्शन किया। विश्व विद्यालय परिवार द्वारा छात्र छात्राओं के बेहतर प्रदर्शन पर उन्हें शुभकामनाएं दी गई।

विश्व विद्यालय के कुलाधिपति प्रो.शिव कुमार गुप्ता ने बताया कि आयोजित कार्यक्रम की श्रृंखला के पहले चरण में सोमवार 3 नवम्बर को महाराजा डीबीएस ग्लोबल विश्वविद्यालय में आयोजित फोटोग्राफी प्रतियोगिता में अग्रसेन हिमालयन गढ़वाल विश्वविद्यालय पोखड़ा (पौड़ी) के छात्र शिवम रावत ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। विश्वविद्यालय की छात्रा कु. अनुष्का ने एकल नृत्य प्रतियोगिता में प्रमाणपत्र प्राप्त किया। मंगलवार 4 नवम्बर को विश्वविद्यालय की छात्राओं द्वारा सामूहिक नृत्य प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर तीसरा स्थान प्राप्त किया।

उधर, बुधवार 5 नवम्बर को देव संस्कृति विश्वविद्यालय हरिद्वार में विश्वविद्यालय के छात्र -छात्राओं द्वारा मोटा अनाज -आधारित बहु व्यंजन खाद्य प्रदर्शन प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर तीसरा स्थान प्राप्त किया गया। शुक्रवार 7 नवम्बर को ग्राफिक एरा डीम्ड विश्वविद्यालय देहरादून में आयोजित सामूहिक नृत्य प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय की छात्राओं द्वारा प्रतिभाग कर विश्वविद्यालय को गौरवान्वित किया गया।

विश्वविद्यालय के कुलाधिपति प्रोफेसर शिव कुमार गुप्ता, कुलपति व कुलसचिव द्वारा बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र -छात्राओं को उनकी इस सफलता पर बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। वहीं, शिक्षक आशीष अग्रवाल, अंजू रावत, प्रोफेसर मुकेश कुमार वर्मा, प्रदक्षिणा त्रिवेदी, आंचल बिष्ट, डा. योगेश कुमार अग्रवाल, अनिल भट्ट, डा. मालती रावत, कृष्णा चमोला, सुश्री सरिता डिमरी व तनुजा रावत को इस कार्यक्रम की सफलता के लिए बधाई दी।

Ad Ad Ad Ad Ad

चन्द्रपाल सिंह चन्द

संपादक - देवभूमि दर्पण
Back to top button