उत्तराखण्डऊधम सिंह नगरक्राइम/दुर्घटना

स्मैक बरामद, बाईक सवार दो आरोपी गिरफ्तार

किच्छा। पुलिस व एएनटीएफ की संयुक्त टीम ने चैकिंग के दौरान बाइक सवार दो युवकों से स्मैक बरामद की है। पुलिस ने पकड़े गए दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है।

जानकारी के मुताबिक शनिवार को थाना पुलभट्टा पुलिस व एएनटीएफ की संयुक्त टीम द्वारा यूपी बार्डर पर राजपूत ढाबे के समीप चैकिंग के दौरान बाईक सवार दो युवकों से 111.56 ग्राम स्मैक, दो मोबाइल फोन व 680 रुपए की नकदी बरामद की गई। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम वीरेश कुमार व हरनाम निवासी ग्राम भगवानपुर विनावर बदायूं (उत्तर प्रदेश) बताते हुए कहा कि उक्त स्मैक वह बेचने के लिए ला रहे थे।

थाना पुलभट्टा में पकड़े गए दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर तस्करी प्रयुक्त बाईक को सीज कर दिया गया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश करने के उपरांत उन्हें जेल भेज दिया है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

चन्द्रपाल सिंह चन्द

संपादक - देवभूमि दर्पण
Back to top button