स्मैक समेत बरेली का तस्कर कोटद्वार में गिरफ्तार
बरामद स्मैक की अनुमानित कीमत 50 लाख रुपए आंकी गई

कोटद्वार। पुलिस एवं सीआईयू टीम की संयुक्त टीम द्वारा चैकिंग के दौरान एक तस्कर से स्मैक बरामद की गई। पुलिस गिरफ्त में आया तस्कर बरेली का निवासी है। पुलिस के मुताबिक बरामद स्मैक की अनुमानित कीमत पचास लाख रुपए आंकी गई है।
कोतवाली से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस व सीआईयू की संयुक्त टीम द्वारा बीईएल रोड से संदिग्ध अवस्था में एक युवक को चैकिंग के लिए रोका गया। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 172.81 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम मोहित (28) पुत्र पूरनलाल निवासी 16 गंगापुर चौराहा, सहमत गंज, थाना बारादरी जनपद बरेली (उत्तर प्रदेश) बताते हुए कहा कि यह स्मैक वह बरेली से बेचने के लिए लाया था।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा- 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेशकर आवश्यक वैद्यानिक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस के मुताबिक बरामद स्मैक की अनुमानित कीमत लगभग 50 लाख रुपये आंकी गई है। पकड़े गए तस्कर को कोटद्वार पुलिस पूर्व में भी स्मैक तस्करी में जेल भेज चुकी है।
पुलिस टीम में उपनिरीक्षक राजाराम डोभाल, उपनिरीक्षक जयपाल सिंह चौहान प्रभारी सीआईयू, मुख्य आरक्षी संतोष कुमार, आरक्षी हरीश, गंभीर सिंह व तेजपाल शामिल थे।
