अनियंत्रित कार खाई में गिरी, मां की मौत, बेटा घायल
भवाली -नैनीताल मार्ग में हुआ यह हादसा

नैनीताल। जनपद के नैनीताल भवाली मार्ग पर हुए एक सड़क हादसे में अल्मोड़ा से आ रही एक स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर लगभग तीस फीट गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में स्कार्पियो सवार वृद्ध महिला की मौत हो गयी। जबकि स्कार्पियो चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।
हादसा नैनीताल -भवाली मार्ग पर मंगलवार सुबह जोखिया मन्दिर के पास आठ बजे करीब हुआ। जब नैनीताल की तरफ जा रही स्कार्पियो संख्या यूके01ए/9798 अचानक गहरी खाई में गिरकर एक पेड़ में अटक गयी।
हादसे की सूचना मिलते ही उपनिरीक्षक मनीष भाकुनी के नेतृत्व में पुलिस व एसडीआरएफ की टीम ने लोगों मदद से रेस्क्यु कर दोनों घायलों को उपचार हेतु बीडी पांडे अस्पताल नैनीताल पहुंचाया। अस्पताल में चिकित्सकों ने उमा वर्मा (71) को मृत घोषित कर दिया। जबकि विनय वर्मा (40) का इलाज चल रहा है।
उधर, घायल विनय वर्मा ने पुलिस को बताया कि वह अल्मोड़ा से अपनी मां को इलाज के लिए रामनगर लेकर जा रहे थे। एचआर नंबर के वाहन से बचने की कोशिश में उनका स्कॉर्पियो वाहन अनियंत्रित होकर खाई मे गिर गया। पुलिस ने बताया कि जांच कर हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है।











