उत्तराखण्डपौड़ी

बाल एवं किशोर बचाव व पुनर्वास हेतु चलाया गया विशेष अभियान

पौड़ी। जिला परिवीक्षा अधिकारी की अगुवाई में श्रीनगर बाजार एवं धारी देवी क्षेत्र में बाल एवं किशोर बचाव व पुनर्वास हेतु विशेष अभियान चलाया गया। यह अभियान जिला बाल कल्याण समिति, जिला बाल संरक्षण इकाई एवं चाइल्ड हेल्पलाइन के संयुक्त दल द्वारा संचालित किया गया।

मंगलवार को इस अभियान के अंतर्गत संयुक्त टीम द्वारा धारी बाजार समेत स्थानीय होटलों, दुकानों, चौराहों एवं सार्वजनिक स्थलों का निरीक्षण किया गया। श्रीनगर बाजार क्षेत्र में वाटिका होटल, जायका होटल, बीकानेर होटल तथा अन्नपूर्णा जनरल स्टोर्स सहित विभिन्न प्रतिष्ठानों का भी निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान किसी भी स्थान पर बाल श्रमिक के रूप में बच्चों के शोषण के प्रमाण नहीं मिले। इस दौरान बच्चों एवं उनके अभिभावकों को बाल अधिकार एवं शिक्षा के महत्व के संबंध में परामर्श दिया गया।

अभियान में पुलिस, जिला बाल कल्याण समिति, जिला बाल संरक्षण इकाई व चाइल्ड हेल्पलाइन के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

चन्द्रपाल सिंह चन्द

संपादक - देवभूमि दर्पण
Back to top button