उत्तराखण्डपौड़ी

मतदाता सूची त्रुटिहीन, शुद्ध व परिपूर्ण बनाने के लिए विशेष अभियान जारी

पौड़ी। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में निर्वाचक नामावली त्रुटिहीन व सही तरीके से तरीके से तैयार करने हेतु एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के दौरान कोई भी ब्यक्ति ग्राम पंचायत की मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज या उसमें संशोधन करवा सकता है। ताकि आगामी त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन में सभी मतदाता मतदान कर सकें।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी गिरीश गुणवंत ने जानकारी देते हुए बताया कि एक मार्च से बाईस मार्च तक आयोजित इस अभियान के तहत मतदाता सूची प्रदर्शित की जा रही है। ताकि सभी मतदाताओं को जानकारी मिल सके तथा कोई भी मतदाता निर्वाचक नामावली में अपना नाम अंकित कराने से वंचित न रहे।

उप निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि इस विशेष अभियान के दौरान कोई भी व्यक्ति अपने ग्राम पंचायत की वोटर लिस्ट में अपना नाम दर्ज या संशोधित करवा सकता है। उन्होंने कहा कि निर्वाचक नामावली से संबंधित कोई भी जानकारी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, उपजिलाधिकारी, सहायक जिला रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, तहसीलदार, नोडल अधिकारी तथा खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

चन्द्रपाल सिंह चन्द

संपादक - देवभूमि दर्पण
Back to top button