राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण ने अस्पताल की शिकायत पर पुलिस में दी तहरीर
देहरादून। राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण ने आयुष्मान भारत योजना में चिकित्सा दावों के भुगतान कराने के एवज में अवैध वसूली की एक शिकायत पर पुलिस में तहरीर दी है।
प्राधिकरण के अपर निदेशक (प्रशासन) निखिल त्यागी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण को सितारगंज स्थित ए के आई हॉस्पिटल ने मेल भेजकर बताया कि एक युवक ने प्राधिकरण में चिकित्सा दावों के भुगतान के एवज में अवैध वसूली की है। शिकायत पर प्राधिकरण की ओर से पुलिस को सूचना दी गई है।
राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण की मुख्य कार्यकारी अधिकारी रीना जोशी (आईएएस) ने कहा कि चिकित्सा दावों का भुगतान आनलाइन पोर्टल में दावों के प्राप्त क्रमांक के अनुरूप ही आटोलेबल पर होता है। इसमें किसी तरह के फेरबदल की कोई संभावना नहीं होती है। यह जानकारी अस्पतालों को भी दी जाती है।
उन्होंने कहा कि यदि किसी अस्पताल में चिकित्सा दावों के भुगतान को लेकर कोई किसी प्रकार भ्रमित करने का प्रयास करता है तो सबसे पहले प्राधिकरण से संपर्क किया जाना चाहिए। इसके लिए टोल फ्री नंबर तक जारी किए गए हैं।


