उत्तराखण्डऊधम सिंह नगरक्राइम/दुर्घटना

एसटीएफ व पुलिस ने एक तस्कर किया गिरफ्तार, एक हुआ फरार, हेरोईन बरामद

बरामद हेरोइन की अनुमानित लागत पच्चीस लाख रुपये आंकी गयी

रुद्रपुर। एसटीएफ व पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही में एक अंतर्राज्यीय नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से हेरोईन (स्मैक) बरामद हुयी है। बरामद हेरोईन की अनुमानित कीमत पच्चीस लाख रुपये आंकी गयी है।

शनिवार को एसटीएफ कुमायूँ यूनिट के प्रभारी निरीक्षक एमपी सिंह के नेतृत्व में एसटीएफ व पुलभट्टा थाने की संयुक्त टीम ने कार्यवाही करते हुए पुलभट्टा के बरा क्षेत्र से एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान उसके पास से करीब दो सौ ग्राम हेरोईन बरामद हुयी है।

पुलिस पूछताछ में अभियुक्त ने अपना नाम तसब्बर हुसैन पुत्र अकबर हुसैन निवानी ग्राम सैजना थाना किच्छा जनपद ऊधमसिंह नगर बताते हुए कहा कि सैजना निवासी मोहम्मद हसन के साथ वह काफी वर्षों से आसपास के क्षेत्रों में हेरोईन (स्मैक) सप्लाई कर रहा है। वह दोनो बरेली से हेरोईन लाकर सितारगंज क्षेत्र में बेचने के लिए जा रहे थे। इस दौरान मोहम्मद हसन फरार हो गया। पुलिस ने बताया कि बरामद हेरोइन की अनुमानित कीमत पच्चीस लाख रुपये आंकी गयी है।

पुलिस को उससे पूछताछ में अन्य नशा तस्करों के नाम की भी जानकारी मिली है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त तसब्बर हुसैन अंतर्राज्यीय नशा तस्कर है। इसके खिलाफ थाना किच्छा में लड़ाई झगड़ा, मारपीट, आर्म्स एक्ट व गोकशी के तहत मुकदमें दर्ज हैं। पुलिस गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्यवाही में जुट गयी है।

एसटीएफ टीम में उपनिरीक्षक केजी मठपाल, अपर उप निरीक्षक प्रकाश भगत, मुख्य आरक्षी गोविंद बिष्ट, जगपाल सिंह, रविंद्र बिष्ट, किशोर कुमार, संजय कुमार आरक्षी गुरवंत सिंह के अलावा थाना पुलभट्टा के अपर उपनिरीक्षक प्रकाश चंद्र, आरक्षी राजेंद्र प्रसाद व अनिल कुमार शामिल थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

चन्द्रपाल सिंह चन्द

संपादक - देवभूमि दर्पण
Back to top button