उत्तराखण्डऊधम सिंह नगरक्राइम/दुर्घटना

एसटीएफ ने हेरोइन समेत उत्तर प्रदेश निवासी दो आरोपी दबोचे

बरेली से लाए हेरोइन, किच्छा में होनी थी सप्लाई

किच्छा। स्पेशल टास्क फोर्स कुमाऊ यूनिट की एंटी नार्कोटिक्स टीम ने हेरोइन की तस्करी कर रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस गिरफ्त मे आए दोनों आरोपी उत्तर प्रदेश के बरेली जनपद के निवासी हैं। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया गया है। बरामद हेरोइन की अनुमानित कीमत अस्सी लाख रुपए आंकी गयी है।

बीते गुरुवार को स्पेशल टास्क फोर्स की एंटी नार्कोटिक्स टीम ने पुलिस के साथ आजाद नगर क्षेत्र में संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए दरऊ शिवमंदिर के सामने पुलिया से दो युवकों को शक होने पर पकड़ा। तलाशी के दौरान युवकों के पास बरामद थैलियों में कुल 260 ग्राम हेरोइन बरामद हुयी।

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम चमन बाबू पुत्र नेम चन्द्र निवासी ग्राम रायनवादा बहेड़ी जनपद बरेली उत्तर प्रदेश तथा मो. शादाब अंसारी पुत्र मो. यूनस अंसारी निवासी मडिया देवरनिया जनपद बरेली उत्तर प्रदेश बताते हुए कहा कि बरामद हेरोइन उन्हें शाहबुद्दीन उर्फ शराफत निवासी रायनावादा बहेड़ी बरेली ने उन्हें दी थी। शाहबुद्दीन द्वारा बरामद हेरोइन को यहां एक ब्यक्ति तक पहुंचाने के लिए उन्हें दस हजार रुपए दिए जाने थे। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर आवश्यक वैद्यानिक कार्यवाही की है।

एंटी नार्कोटिक्स टीम में निरीक्षक पावन स्वरुप, उपनिरीक्षक विपिन चंद्र जोशी, विनोद चंद्र जोशी, अपर उपनिरीक्षक जगवीर शरण, मुख्य आरक्षी मनमोहन सिंह, आरक्षी वीरेंद्र चौहान, इसरार अहमद व मोहित जोशी सहित
थाना किच्छा के उप निरीक्षक हेम चन्द्र तिवारी तथा आरक्षी उमेश सिंह शामिल थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

चन्द्रपाल सिंह चन्द

संपादक - देवभूमि दर्पण
Back to top button