उत्तराखण्डक्राइम/दुर्घटनापिथौरागढ़

एसटीएफ ने दबोचा अन्तराष्ट्रीय वन्यजीव तस्कर, भालू की दो पित्त बरामद

गिरफ्तार तस्कर नेपाल के बैताड़ी अंचल का निवासी

देहरादून। स्पेशल टास्क फोर्स ने पिथौरागढ़ वन प्रभाग व वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो दिल्ली की टीम के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए अन्तर्राष्ट्रीय वन्य जीव तस्कर को गिरफ्तार किया है। उसके पास से दो भालू की पित्त बरामद हुयी है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक एसटीएफ की कुमाऊ यूनिट की टीम ने पिथौरागढ़ वन प्रभाग व डब्लूसीसीबी दिल्ली की टीम के साथ संयुक्त कार्यवाई करते हुए पिथौरागढ़ वन प्रभाग रेंज स्थित शिलोनी अड़किनी तिराहे के पास से एक वन्यजीव तस्कर को दो पित्त की थैली समेत गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में गिरफ्तार तस्कर में अपना नाम शेरी राम (65) पुत्र झुपरी राम निवासी ग्राम रोड़ी देवल, विजुल जिला बेतड़ी अंचल महाकाली नेपाल बताया। एसटीएफ व वनाधिकारी गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ में जुटे हुए हैं।

एसएसपी एसटीएफ नवनीत भुल्लर ने जानकारी देते हुए बताया कि नेपाल से भारत में वन्यजीव अंगो की तस्करी करने का इनपुट एसटीएफ के पास आया था। जिस पर एसटीएफ की एक टीम को गोपनीय रुप से लगाया गया था। आज यह तस्कर नेपाल से माल बेचने के लिए भारत आया तो इसे टीम द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि यह शातिर अन्तर्राष्ट्रीय वन्य जीव तस्कर है जो लम्बे समय से वन्य जीव अंगों की तस्करी में लिप्त था। एसटीएफ व वन प्रभाग की टीमें उससे पूछताछ कर रही हैं। पूछताछ के बाद ही मालूम चल पाएगा कि भालुओं का अवैध शिकार किस जंगल में किस तरह से किया गया है तथा तस्करी के इस कार्य में और कौन लोग लिप्त हैं। वहीं, गिरफ्तार तस्कर के विरुद्ध पिथौरागढ़ वन प्रभाग में वन्य जीव अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया गया है।

टीम में उत्तराखण्ड एसटीएफ टीम के निरीक्षक एमपी सिंह, अपर उपनिरीक्षक प्रकाश भगत, मुख्य आरक्षी महेन्द्र गिरि, किशोर कुमार, संजय कुमार,आरक्षी दीपक भट्ट के अलावा पिथौरागढ़ वन प्रभाग के दरोगा कैलाश चन्द्र, वन आरक्षी मनोज ज्याला, निरजंन कन्याल व किरण नगरकोटी शामिल थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

चन्द्रपाल सिंह चन्द

संपादक - देवभूमि दर्पण
Back to top button