आपस में एकता की भावना रख सनातन महापरिषद को मजबूत करें : दिव्य नौटियाल
सनातन महापरिषद की बैठक वृंदावन में हुई आयोजित

लखनऊ। सनातन महापरिषद (रजि.) भारत की बैठक में सनातन धर्म की रक्षा के लिए सनातनियो से एकजुट होने की अपील की गयी। बैठक में बताया गया कि सनातन महापरिषद भारत की एक बेबसाइट जल्द बनने वाली है। जिसमें सनातन महापरिषद के बारे में विस्तार से जानकारी मिलेगी।

वृदांवन के ज्ञान सरोवर विद्यालय में लखनऊ इकाई की आयोजित बैठक में मुख्य अतिथि दिव्य नौटियाल ने भवान सिंह रावत को सनातन महापरिषद का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर अंगवस्त्र भेंटकर व टोपी पहनाकर सम्मानित किया। बैठक को संबोधित करते हुए दिव्य नौटियाल ने कहा कि सनातन धर्म की रक्षा के लिए समस्त सनातनियों को मिल जुलकर इस महापरिषद को मजबूत कर आपस में एकता की भावना रखनी है। उनके द्वारा अपनी संस्कृति को बचाने के लिए एकजुट होने की अपील की गयी।

बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष भवान सिंह रावत ने कहा कि हमें सनातन धर्म की रक्षा के लिए शिक्षा और जागरूकता के साथ ही अपनी संस्कृति को अपनी पहचान के रूप में जन जन तक पहुँचाने का काम करना है। उन्होंने कहा कि हमें अपने धर्म के प्रति मूल्यों का पालन कर उन्हें अपने जीवन में उतारना है।
एडवोकेट एके सक्सेना मुख्य सचिव आल इंडिया स्वदेश खेल एसोसिएशन ने कहा कि हमें सनातन धर्म की रक्षा के लिए सनातनियों को जगाना होगा। इसके लिए हमें कार्यक्रम आयोजित कर सामाजिक और धार्मिक एकता को बढ़ावा देकर उन्हें अपने धर्म के प्रति जागरूक करना है।
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सीएम पांडे ने कहा कि आगामी दस अप्रैल को देवरिया में सनातन महापरिषद भारत एक बड़ा कार्यक्रम करने जा रही है तथा सनातन महापरिषद भारत की एक बेबसाइट जल्द बनने वाली है। उन्होंने यह भी बताया कि सोशल मीडिया के फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम व यूट्यूब पर भी सनातन महापरिषद के बारे में जानकारी मिल सकती है।
राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अशोक असवाल ने बताया कि महाशिवरात्रि के दिन वृदांवन स्थित ज्ञान सरोवर विद्यालय में रुद्राभिषेक का आयोजन किया गया है। उसी दिन सनातन महापरिषद( रजि) भारत के कार्यालय का उद्घाटन होगा।
आयोजित बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष भवान सिंह रावत द्वारा की गयी। बैठक में आरपी जुयाल, बहादुर सिंह बिष्ट, महावीर खन्तवाल, किशन सिंह बिष्ट, पूरन बिष्ट, चन्द्रमोहन सिंह, तेज सिंह, सतेन्द्र प्रताप सिंह, ललित प्रकाश पांडे, महेश लाल, मेहरबान सिंह नेगी, राघवेन्द्र मिश्रा, प्रमोद शर्मा, विनय मिश्रा, जितेंद्र कुमार त्रिपाठी, मनोज कुमार “हिन्दू”, कृष्ण मुरारी मिश्रा, जयश्री पांडे, कैप्टन सुधांशु आदि सदस्य उपस्थित थे।











