उत्तराखण्डपौड़ी

पर्यवेक्षक ने मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण, आवश्यक निर्देश दिए

पौड़ी। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दृष्टिगत पर्यवेक्षक द्वारा विभिन्न मतदान केन्द्रों और मतगणना स्थलों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने संबंधित विकासखण्डों के रिटर्निंग अधिकारियों को निर्देशित किया कि समस्त मतदान केन्द्रों पर आवश्यक सुविधाएं समय से सुनिश्चित कर आदर्श आचार संहिता का अनुपालन कराया जाए।

शनिवार को पर्यवेक्षक गौरव कुमार ने विकास खण्ड पौड़ी, कल्जीखाल व कोट के विभिन्न मतदान और मतगणना केन्द्रों में तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने मतदान केन्द्रों पर बिजली, पेयजल और शौचालय व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिए।

पर्यवेक्षक द्वारा विकासखण्ड पौड़ी के मतगणना स्थल, स्ट्रांग रूम, पोलिंग पार्टियों की रवानगी सम्बन्धित तैयारियों की जानकारी ली गई। उन्होंने संचार की दृष्टि से चिन्हित शैडो क्षेत्रों हेतु सैटलाइट फोन की व्यवस्था उपलब्ध रखने के निर्देश आरओ को दिये।

पर्यवेक्षक ने कल्जीखाल विकासखण्ड के फलदा और किमोली मतदान केन्द्रों का दौरा किया। उन्होंने संबंधित रिटर्निंग अधिकारी को वाहनों की सघन चेकिंग कराने के साथ ही सरकारी इमारतों व परिसंपत्तियों पर लगी प्रचार सामग्री, पोस्टर और बैनर को तत्काल हटवाने के निर्देश दिए।

उन्होंने कोट विकासखण्ड के प्राथमिक विद्यालय कोट तथा कोटसाड़ा मतदान केन्द्रों का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित रिटर्निंग अधिकारी को मतदान केन्द्रों पर पर्याप्त विद्युत व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश भी दिए।

उन्होंने समस्त तैयारियों पर संतोष व्यक्त करते हुए समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्वाचन प्रक्रिया को पारदर्शिता के साथ सम्पन्न कराया जाए।

निरीक्षण के दौरान संबंधित विकासखण्डों के रिटर्निंग अधिकारी व खण्ड विकास अधिकारी समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

चन्द्रपाल सिंह चन्द

संपादक - देवभूमि दर्पण
Back to top button