उत्तराखण्डपौड़ी

आपूर्ति विभाग की कार्रवाई, 31 घरेलू गैस सिलेंडर किए जब्त, 71,300 रुपए का लगाया जुर्माना

घरेलू सिलेंडरों के व्यवसायिक उपयोग पर होगी दंडात्मक कार्रवाई : डीएसओ

पौड़ी। आपूर्ति विभाग ने जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में घरेलू गैस सिलेंडरों के दुरुपयोग के खिलाफ अलग अलग सघन चैकिंग अभियान चलाया। चैकिंग के दौरान आपूर्ति विभाग की टीमों ने कुल 137 प्रतिष्ठानों का निरीक्षण करते हुए व्यवसायिक उपयोग में लाए जा रहे 31 घरेलू गैस सिलेंडरों को जब्त किया गया। टीमों द्वारा इस कार्रवाई के दौरान 71,300 रूपये का जुर्माना लगाया गया।

श्रीनगर में क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी विजय डोभाल के नेतृत्व में 20 प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया गया। यहां 5 घरेलू गैस सिलेंडरों के दुरुपयोग पाए जाने पर 11,500 रुपए का जुर्माना लगाया गया। पौड़ी शहर में खाद्य आपूर्ति निरीक्षक शैलेंद्र बडोला के नेतृत्व में 27 प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान 11 घरेलू सिलेंडरों को जब्त कर 25,300 रुपए का जुर्माना लगाया गया। कोटद्वार क्षेत्र में क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी करण क्षेत्री की टीम द्वारा 29 प्रतिष्ठानों की जांच के दौरान 8 घरेलू सिलेंडरों को जब्त कर 18,400 रुपए का जुर्माना लगाया गया। जबकि दुगड्डा क्षेत्र में 15 प्रतिष्ठानों की जांच में 2 घरेलू सिलेंडरों के दुरुपयोग होने पर 4,600 रुपए का जुर्माना लगाया गया।

उधर, सतपुली में खाद्य अधिकारी रविंद्र सिंह के नेतृत्व में टीम ने 19 प्रतिष्ठानों व ढाबों आदि का निरीक्षण कर 2 घरेलू सिलेंडरों के दुरुपयोग पर 4,600 रुपए का जुर्माना लगाया गया। पाबौ क्षेत्र में पूर्ति निरीक्षक हेमेंद्र कुमार के नेतृत्व में 27 प्रतिष्ठानों की जांच की गयी, यहां 3 घरेलू गैस सिलेंडरों के दुरुपयोग पर 6900 रुपए का जुर्माना लगाया गया।

जिला पूर्ति अधिकारी अरुण कुमार वर्मा ने बताया कि घरेलू सिलेंडरों का व्यवसायिक उपयोग करने पर कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

Ad Ad Ad

चन्द्रपाल सिंह चन्द

संपादक - देवभूमि दर्पण
Back to top button