उत्तराखण्डक्राइम/दुर्घटनापौड़ी

टप्पेबाज गिरफ्तार, चोरी का समान बरामद

नशे की पूर्ति के लिए टप्पेबाजी की घटनाओं को देता था अंजाम

कोटद्वार। लक्ष्मणझूला पुलिस ने टप्पेबाजी की घटना में लिप्त एक टप्पेबाज को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके कब्जे से चोरी का समान बरामद किया है।

थानाध्यक्ष लक्ष्मणझूला संतोष पैथवाल के अनुसार राजस्थान के जोधपुर निवासी अभिषेक सोनी ने थाने में तहरीर देकर बताया कि परमार्थ निकेतन में शाम को आरती के समय किसी अज्ञात चोर ने उनका ब्राउन कलर का पर्स चोरी कर दिया है। पर्स में पंद्रह सौ रुपए की नकदी, बैंक ऑफ बड़ौदा का डैबिट कार्ड सहित आवश्यक कागजात रखे थे। पुलिस द्वारा तहरीर के आधार पर अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की गई।

पुलिस टीम द्वारा सीसीटीवी कैमरो की मदद से देर शाम गंगा लाइन सड़क के निकट से आरोपी टप्पेबाज को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी का पर्स बरामद किया गया। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम बादल पुत्र हरिराम निवासी राम तीर्थ नगर थाना नबी करीम दिल्ली बताते हुए कहा कि वह नशे का आदि है। नशा करने के लिए वह चोरी की घटनाओं को अंजाम देता है। पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस टीम में चौकी प्रभारी रामझूला उप निरीक्षक उत्तम रमोला,अपर उप निरीक्षक मनोज, मुख्य आरक्षी सुवर्धन व पीआरडी विमल शामिल रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

चन्द्रपाल सिंह चन्द

संपादक - देवभूमि दर्पण
Back to top button