उत्तराखण्डक्राइम/दुर्घटनानैनीताल
टैक्सी स्कूटी दौड़ा रहा था नाबालिग, पुलिस ने पकड़ा, स्कूटी मालिक के खिलाफ दर्ज मामला

हल्द्वानी। काठगोदाम पुलिस ने चैकिंग के दौरान एक नाबालिग को टैक्सी स्कूटी चलाते हुए पकड़ा है। पुलिस ने स्कूटी को सीज कर उसकी स्वामी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक 10 जुलाई को काठगोदाम पुलिस ने हैड़ाखान मार्ग में वाहन चेकिंग के दौरान एक टैक्सी स्कूटी को रोका। स्कूटी सवार द्वारा लाईसेंस समेत वाहन के कोई वैद्य प्रपत्र प्रस्तुत नहीं गए। पुलिस द्वारा वाहन चालक से पूछताछ के दौरान वह 14 वर्षीय नाबालिग निकला। काठगोदाम पुलिस ने काउंसिलिंग के उपरांत नाबालिग को उसके चाचा के सुपुर्द कर दिया है। जबकि स्कूटी को सीज कर उसकी स्वामी नुजहत परवीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।












