उत्तराखण्डक्राइम/दुर्घटनापौड़ी
किशोरी से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार

पौड़ी। किशोरी से दुष्कर्म के आरोपी एक युवक को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
बुधवार को कोतवाली पौड़ी पर पाबौ निवासी एक युवक ने तहरीर देकर बताया कि उसकी 16 वर्षीय नाबालिग बहन के साथ गुलाब सिंह नामक युवक ने दुष्कर्म किया है। जिस कारण वह गर्भवती हो गयी है।
पुलिस ने तहरीर के आधार पर कोतवाली पौड़ी में धारा 65(1) बीएनएस व 5/6 पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। विवेचक द्वारा साक्ष्य संकलन व जांच में दुष्कर्म की पुष्टि पाए जाने पर अभियुक्त गुलाब सिंह को मांडाखाल पौड़ी से गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेश कर आवश्यक वैद्यानिक कार्यवाही के उपरांत जेल भेज दिया गया है।











