लखनऊ में दस दिवसीय उत्तराखंड महोत्सव होगा आयोजित
उत्तराखंड महापरिषद ने तैयारियों को लेकर की आम बैठक

लखनऊ। उत्तराखण्ड महापरिषद लखनऊ द्वारा दस दिवसीय उत्तराखण्ड महोत्सव की तैयारियों को लेकर एक आम बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में महोत्सव को भव्य व दिव्य बनाने को लेकर विचार विमर्श किया गया।

रविवार को कुर्मांचल नगर स्थित मोहन सिंह बिष्ट सभागार में दस दिवसीय उत्तराखंड महोत्सव को भव्य, दिव्य एवं ऐतिहासिक आयाम प्रदान करने के उद्देश्य से आयोजित आम बैठक में वक्ताओं ने कहा कि महापरिषद उत्तराखण्ड की समृद्ध संस्कृति के संरक्षण, संवर्धन और विकास के लिए निरंतर कार्यरत है। बैठक में वक्ताओं ने बताया कि पं. गोविंद बल्लभ पंत पर्वतीय सांस्कृतिक उपवन, बीरबल साहनी मार्ग, निकट खाटू श्याम मंदिर गोमती तट में आगामी रविवार 09 नवंबर से मंगलवार 18 नवम्बर तक उत्तराखंड महोत्सव आयोजित किया जाएगा।

बैठक में वक्ताओं ने बताया कि महापरिषद का उद्देश्य इस भव्य महोत्सव के द्वारा अपनी पारंपरिक संस्कृति और कला को संजोने के साथ साथ उसे आने वाली पीढ़ी तक पहुंचाना है। महोत्सव में महापरिषद द्वारा नाचेगा भारत, झोडा और डांस उत्तराखण्ड डांस जैसी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है। इन प्रतियोगिताओं के माध्यम से महापरिषद ने उत्तराखण्ड के पारंपरिक नृत्य और कला रूपों को प्रोत्साहित किया है। उन्होंने कहा कि महापरिषद द्वारा हमेशा उत्तराखण्ड के नए युवा कलाकारों को मंच प्रदान करने का प्रयास रहता है। ताकि वह अपने हुनर के द्वारा अपनी कला को निखार कर समाज में अपनी पहचान बना सकें।

बैठक में संयोजक दीवान सिंह अधिकारी, अध्यक्ष हरीश चन्द्र पंत, उपाध्यक्ष मंगल सिंह रावत, भुवन पटवाल, महेश चन्द्र सिंह रौतेला, पूरन सिंह जीना, महासचिव भरत सिंह बिष्ट, सचिव भरत सिंह बिष्ट, सांस्कृतिक सचिव महेन्द्र सिंह गैलाकोटी, सचिव जनसम्पर्क रमेश चन्द्र सिंह अधिकारी, सुरेश पाण्डेय, अवधेश कोठारी, पीएस बिष्ट, पूरन चन्द्र जोशी, पुष्पा वैष्णव, सीता नेगी, हरितिमा पंत, सुरेश चन्द्र जोशी, पंकज खर्कवाल, मोहन पंत, विजय बिष्ट, बच्चे सिंह डोलिया, शशि जोशी व अंजली बौनाल सहित समस्त पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहें।


