उत्तराखण्डपौड़ी
गैंगस्टर एक्ट में फरार वारंटी गिरफ्तार

कोटद्वार। पुलिस ने स्पेशल न्यायालय गैंगस्टर एक्ट के आदेश पर फरार चल रहे एक वारंटी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार वारंटी तीन वर्ष से फरार चल रहा था।
पुलिस टीम द्वारा गैंगस्टर एक्ट 2/3 मामले में फरार चल रहे वारंटी अजय कुमार को नजीबाबाद जनपद बिजनौर उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार वारण्टी अजय कुमार पुत्र सकटू सिंह निवासी ग्राम गढ़मलपुर थाना नजीबाबाद जनपद बिजनौर को न्यायालय के समक्ष पेश कर आवश्यक वैद्यानिक कार्यवाही की गयी है।
पुलिस टीम में उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार व मुख्य आरक्षी शशिकांत शामिल थे।











