उत्तराखण्डक्राइम/दुर्घटनापौड़ी

आरोपी चालक गिरफ्तार, हादसे के बाद हो गया था फरार

हादसे में स्कूटी सवार युवती की हुयी थी मौत

कोटद्वार। पुलिस ने सड़क हादसे के आरोपी चालक को गिरफ्तार किया है। आरोपी घटना के बाद से फरार चल रहा था। जिसकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही थी। इस हादसे में स्कूटी सवार युवती की मौत हो गयी थी।

गौरतलब है कि विगत 16 जनवरी सनेह रोड़ में ईदगाह के निकट अज्ञात वाहन ने विपरीत दिशा से आ रही स्कूटी संख्या यूके-15 डी/ 2725 में सवार युवती को जोरदार टक्कर मार दी थी। इस हादसे में स्कूटी सवार मौके पर ही मौत हो गयी थी। युवती की शिनाख्त ग्रास्टनगंज निवासी 20 वर्षीय अंजली के रूप में हुयी थी।

युवती के परिजनों की तहरीर के आधार पर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा-281/106 बीएनएस के तहत मुकदमा पंजीकृत किया था। पुलिस टीम द्वारा सीसीटीवी कैमरों की जांच करने के उपरांत महेंद्रा एक्सयूवी वाहन यूके-07 बीबी/ 8700 को बरामद कर लिया गया था। उक्त वाहन कोटद्वार रमेश नगर निवासी ब्यापारी राजकुमार फूल का था। घटना के समय उक्त वाहन चालक कपिल द्वारा चलाया जाना प्रकाश में आया था। पुलिस द्वारा आरोपी चालक कपिल की सरगर्मी से तलाश की जा रही थी। वह घटना के बाद से फरार चल रहा था।

पुलिस ने आज शुक्रवार को आरोपी चालक कपिल पुत्र कुशल पाल निवासी सहन गली थाना नगीना जिला बिजनौर (उत्तर प्रदेश) को सिंबलचौड तिराहे के पास से गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेश कर अग्रिम वैद्यानिक कार्यवाही की जा रही है।

पुलिस टीम में उपनिरीक्षक दिनेश चमोली, उपनिरीक्षक कमलेश शर्मा (सीआईयू), उपनिरीक्षक पंकज तिवारी, अपर उपनिरीक्षक अहसान अली व मुख्य आरक्षी वीरेन्द्र सिंह शामिल थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

चन्द्रपाल सिंह चन्द

संपादक - देवभूमि दर्पण
Back to top button