कैंची धाम: जाम व सुरक्षा को लेकर प्रशासन ने की तैयारी, अस्थायी पार्किंग व शटल सेवा होगी जारी
15 जून को आयोजित मेले में अतिरिक्त पुलिस बल रहेगा तैनात

हल्द्वानी। सुप्रसिद्ध कैंची धाम में 15 जून को लगने वाले मेले को लेकर प्रशासन और परिवहन विभाग की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले इस मेले में देश विदेश से लाखों की संख्या में श्रद्धालुगण बाबा नीब करौली महाराज के दर्शन के लिए पहुंचते हैं। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के कारण यहाँ जाम की स्थिति पैदा हो जाती है। यह जाम पुलिस प्रशासन के लिए एक बड़ी चुनौती बन जाता है। घंटों तक लगने वाले भारी जाम के कारण श्रद्धालुओं और स्थानीय यात्रियों को खासा परेशान होना पड़ता है। प्रशासन ने जाम की स्थिति को लेकर यातायात व सुरक्षा योजना तैयार की है।
बाबा नीब करौली के दर्शन को आने वाले श्रद्धालुओं के लिए प्रशासन द्वारा शटल सेवा की व्यवस्था की गई है। जिसके माध्यम से श्रद्धालुओं को मेले के निकटवर्ती पार्किंग क्षेत्रों से मेला स्थल तक पहुंचाया जाएगा। प्रशासन ने भीमताल, भवाली व नैनीताल क्षेत्र में अस्थायी पार्किंग स्थलों का चयन किया है। जिससे मेला क्षेत्र में वाहन दबाव को कम किया जा सके। लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं की संभावित भीड़ को देखते हुए मेला क्षेत्र में सुरक्षा के लिए अतिरिक्त पुलिस बल की मांग की गई है। इसके अलावा यातायात नियंत्रण और पार्किंग व्यवस्था को सुदृढ़ किया जा रहा है।
उधर, संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) सुनील शर्मा ने बताया कि कैंची धाम मेला के दौरान यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के लिए यातायात पुलिस के साथ संयुक्त बैठक की जा चुकी है। श्रद्धालुओं को शटल सेवा की कोई कमी न हो। इसके लिए टैक्सी यूनियन और बस संचालकों के साथ समन्वय स्थापित कर किया गया है।












