नगर पंचायत सतपुली में महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई
नगर पंचायत अध्यक्ष ने पर्यावरण मित्रो को किया सम्मानित

सतपुली। नगर पंचायत सतपुली के परिसर में महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष जितेंद्र चौहान द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम में उपस्थितजनों द्वारा भी पुष्पांजलि अर्पित कर रामधुन को गाया गया तथा दोनों महापुरुषों के आदर्शो को जीवन में आत्मसात करने का संकल्प लिया गया।

कार्यक्रम में शहरी विकास निदेशालय उत्तराखंड के निर्देशों पर पर्यावरण मित्रो को स्वास्थ्य किट के अलावा संयुक्त रूप में 38 हजार रुपए की धनराशि का चैक बतौर पारितोषिक प्रदान किया गया। नगर पंचायत अध्यक्ष जितेंद्र चौहान द्वारा नगर में उत्कृष्ट सफाई व्यवस्था रखने वाले पर्यावरण मित्रों को पुरस्कृत भी किया गया।
इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत सुश्री पूनम, पार्षद चंद्रमोहन सिंह, अमन रावत, दीपिका मियां, पूर्व प्रधानाचार्य उम्मेद सिंह रावत, गंगा सिंह बिष्ट, त्रिलोक सिंह नेगी, कैप्टन रणधीर सिंह नेगी, प्रेम सिंह रावत, धनीराम धस्माना, हर्षवर्धन गौड़, पीएलवी जगमोहन डांगी सहित नगर पंचायत के कर्मचारी मौजूद रहे।


