उत्तराखण्डपौड़ी

समलौंण : वर वधू ने फलदार पौधा रोपकर पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश

मायका पक्ष ने लिया पौध के संरक्षण का जिम्मा

पौड़ी(जगमोहन डांगी)। विकास खंड कल्जीखाल में आयोजित एक विवाह समारोह में वर वधू द्वारा फलदार समलौंण पौधा रोप कर अपने विवाह को यादगार बनाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। इस मौके पर वर वधु पक्ष के उपस्थित लोगों द्वारा नव विवाहित जोड़े को शुभकामनाएं दी गयी।

पट्टी पटवालस्यूं के ग्राम नलई में सोमवार को आयोजित एक विवाह समारोह में वर वधू द्वारा घर के आंगन में एक समलौंण मौसमी का पौधा रोपकर एक ओर जहां अपने विवाह को यादगार बनाया गया। वहीं, मौके पर उपस्थितजनों को पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन का संदेश दिया गया। पौध के संरक्षण की जिम्मेदारी वधू के पिता सुमन सिंह असवाल व अन्य परिजनों द्वारा ली गयी। उन्होंने कहा कि यह पौधा उन्हें उनकी पुत्री की विवाह की याद दिलाता रहेगा।

कार्यक्रम का संचालन समलौण संस्था के सदस्य पवन पटवाल ने किया। इस अवसर पर नलई, महिला मंगल दल अध्यक्ष सहित शौकार सिंह नेगी, महेंद्र बिष्ट, शक्ति सिंह पटवाल, मकान सिंह नेगी, हरीश सिंह पटवाल समेत वर व वधू पक्ष के सदस्य मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

चन्द्रपाल सिंह चन्द

संपादक - देवभूमि दर्पण
Back to top button