उत्तराखण्डधर्म/संस्कृतिपौड़ी

हर्षोल्लास के साथ मनाया गया हरतालिका तीज पर्व, पूनम थापा के सिर सजा तीज क्वीन का ताज

लक्की ड्रा में युवांश को बाईक, नंदनी को फ्रिज तो अमित को मिला एलसीडी

कोटद्वार। भारतीय गोर्खाली समाज सेवा समिति कोटद्वार द्वारा आयोजित हर तालिका तीज पर्व रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों व हर्षोल्लास के साथ धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर पारंपरिक परिधान व आभूषणों से सजी महिलाओं द्वारा एक दूसरे के हरतालिका तीज पर्व की शुभकामनाएं देकर रंगारंग लोक नृत्य प्रस्तुत किए गए। इस मौके पर पूनम थापा को तीज क्वीन चुना गया।

रविवार को बिशनपुर कुंभीचौड़ स्थित एक बारात घर में गोर्खाली समिति द्वारा आयोजित हरतालिका तीज कार्यक्रम में नेपाली लोक गीतों व लोक नृत्यों के साथ विभिन्न रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम सम्पन्न हुए। जिनमें पारंपरिक परिधानों व आभूषणों से सजी गोर्खाली समाज की महिलाओं द्वारा बढ़चढकर प्रतिभाग किया गया। आयोजित कार्यक्रम में नेपाली संस्कृति की झलक देखने को मिली। इस मौके पर इस दौरान सुईं धागा दौड़, म्यूजिकल चेयर, मटकी फोड़ व ईंट दौड़ सहित फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता भी सम्पन्न हुई। कार्यक्रम में नेपाल के पारंपरिक व्यंजनों व आभूषणों के स्टाल सजे हुए थे। जिसमें उपस्थितजनों द्वारा जमकर खरीददारी की गई।

कार्यक्रम के दौरान आयोजित तीज क्वीन प्रतियोगिता में ध्रुवपुर निवासी पूनम थापा ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए प्रथम, अंजली ने द्वितीय सपना क्षेत्री ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। तीज क्वीन प्रतियोगिता में हीना जोशी क्षेत्री, दीपा लंबा तथा रजनी क्षेत्री बतौर निर्णायक उपस्थित रहे। वहीं, कार्यक्रम के अंत में आयोजित लक्की ड्रा में युवांश थापा को बाइक, नादानी थापा को फ्रिज तथा अमित बलोदी को एलसीडी टीवी मिला।

समिति द्वारा उपस्थित अतिथियों, पूर्व पदाधिकारियों, वयोवृद्धों तथा कार्यक्रम में अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन करने वाली महिलाओं व बच्चों को भी अंगवस्त्र, स्मृति चिन्ह।तथा उपहार देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष सुरेश गुरुंग, सचिव नारायण सिंह थापा, उपाध्यक्ष नारायण क्षेत्री, वित्तीय सलाहकार श्याम क्षेत्री, कमल ठाकुर, पूर्व अध्यक्ष आनंद जोशी, आश बहादुर गुरूंग, गुमान थापा, कमल किशोर थापा, गज बहादुर गुरूंग, कमल थापा व राम कुमार छेत्री समेत अन्य पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad

चन्द्रपाल सिंह चन्द

संपादक - देवभूमि दर्पण
Back to top button