जिलाधिकारी ने मतगणना को लेकर दिये सख्त निर्देश, हर स्तर पर बरती जाए सतर्कता
मतगणना की तैयारियों को लेकर समन्वय बैठक का आयोजन

पौड़ी। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव हेतु मतगणना को निष्पक्ष, पारदर्शी एवं व्यवस्थित रूप से संपन्न कराने के लिये जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मतगणना स्थलों की सभी व्यवस्थाओं की समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए।
जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने समस्त रिटर्निंग अधिकारियों को निर्देश दिए कि मतगणना हॉल की बैरिकेडिंग तथा सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ाकर पूरा कक्ष कवर किया जाए। उन्होंने प्रत्येक मतगणना केंद्र हेतु पर्याप्त संख्या में कंप्यूटर, प्रिंटर, प्रशिक्षित कंप्यूटर ऑपरेटर आदि की उपलब्धता अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करने को कहा। साथ ही उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में वीडियोग्राफी अवश्य करायी जाए। उन्होंने मतगणना केंद्र पर निर्बाध विद्युत आपूर्ति, वैकल्पिक जनरेटर की व्यवस्था, शुद्ध पेयजल एवं भोजन की गुणवत्तापूर्ण उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु भी निर्देशित किया। उन्होंने अधिकारियों को चेकलिस्ट के आधार पर व्यवस्थाओं की अंतिम पुष्टि करने तथा समस्त विकासखंडों में मीडिया कॉर्नर बनाने के भी निर्देश दिए।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि प्रत्येक राउंड के बाद मतगणना कार्य को क्रमबद्ध तरीके से आगे बढ़ाया जाए। उन्होंने कहा कि मतगणना केन्द्रों में तहसीलदार, नायब तहसीलदार एवं जोनल मजिस्ट्रेटों की तैनाती रहेगी। उन्होंने यह भी कहा कि मतगणना स्थल पर शौचालय स्वच्छ एवं उपयोग योग्य होने चाहिए।
जिला निर्वाचन अधिकारी भदौरिया ने कहा कि मतदान टाई की स्थिति में विवाद की संभावना को समाप्त करने हेतु पर्ची निकालने की प्रक्रिया पूर्णतः पारदर्शी रखी जाए तथा समस्त प्रत्याशियों को यह प्रक्रिया स्पष्ट रूप से समझायी जाए। उन्होंने कहा कि मतगणना के दौरान जल्दबाजी या घबराहट से बचें तथा मतगणना में केवल आरओ व एआरओ की टेबल पर ही मतों की अस्वीकृति की प्रक्रिया की जाए। उन्होंने बताया कि किसी को भी मोबाइल फोन या अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण मतगणना हॉल में ले जाने की अनुमति नहीं होगी। सभी उपकरण अलग कक्ष में जमा कराएं।
नोडल अधिकारी प्रशिक्षण दीपक रावत ने बताया कि जोनल अधिकारी मतदान दिवस पर भी शांति व्यवस्था हेतु सक्रिय रहेंगे तथा पंचायतवार चार्ट के अनुसार ही मतगणना पेटियां व्यवस्थित की जाएं। उन्होंने कहा कि पुनर्गणना की स्थिति में आरओ द्वारा कारण स्पष्ट करते हुए निर्णय लिया जाएगा तथा प्रत्येक राउंड का परिणाम क्रमवार एवं प्रत्याशीवार घोषित किया जाएगा।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी गिरीश गुणवंत, जिला विकास अधिकारी मनविंदर कौर, जिला पर्यटन विकास अधिकारी खुशाल सिंह नेगी, रिटर्निंग अधिकारी पौड़ी रोहित डुबरिया, सहायक निर्वाचन अधिकारी पंचस्थानी ललित मोहन गोदियाल, खंड विकास अधिकारी पौड़ी सौरभ हांडा, एडीआईओ एनआईसी हेमंत काला सहित अन्य उपस्थित थे।














