उत्तराखण्डपौड़ी

कर्णप्रयाग रेल परियोजना की टनल एक का पहला ब्रेक थ्रू सफल, कर्मचारियों ने मनाया उत्सव

तपोवन से शिवपुरी तक टनल -एक की मुख्य सुरंग माह मई के प्रथम सप्ताह तक हो जाएगी आरपार : वरिष्ठ महाप्रबंधक

श्रीनगर(जसपाल सिंह नेगी)। ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल लाइन परियोजना के टनल -एक (पैकेज -एक) का पहला ब्रेक थ्रू एस्केप टनल के आरपार हो गया है। जिसकी लंबाई 5.27 किमी है। टनल -एक की मुख्य सुरंग तपोवन के नीरगड्डु क्षेत्र से शिवपुरी तक माह मई के प्रथम सप्ताह तक आर पार हो जाएगी।

शुक्रवार को ब्रेक थ्रू के इस अवसर पर मैक्स इंफ्रा (ई) प्रा. लिमिटेड के सीईओ विक्रम चौहान की उपस्थिति में वरिष्ठ महाप्रबंधक निशीथ शर्मा ने इस उपलब्धि का श्रेय परियोजना में कार्यरत सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को दिया। उन्होंने कहा कि ऋषिकेश -कर्णप्रयाग रेल लाइन परियोजना कि दृष्टि से यह उपलब्धि अति महत्त्वपूर्ण है। पैकेज -एक के अंतर्गत इस पूरी सुरंग कि लंबाई 10,850 मीटर है। सुरंग के आर पार होने से ऋषिकेश से कर्णप्रयाग तक के सफर का आनंद रेल से करने का सपना जल्द ही पूरा होता दिख रहा है। यह सुरंग निर्माण कि दृष्टि से अति विषम परिस्थियों में पूर्ण की गयी है। क्योंकि उपरोक्त क्षेत्र निम्न चट्टानीय स्तर की थी जिसमें विस्फोटको के प्रयोग के माध्यम से कार्य किया जाना संभव नही था। इस सुरंग के निर्माण हेतु एनएटीएम तकनीक का उच्च स्तरीय प्रदर्शन करते हुए सावधानी के साथ किया गया। उक्त सुरंग तपोवन के नीरगड्डु क्षेत्र से शिवपुरी तक आरपार हुई है। यह उपलब्धि भी मैक्स इंफ्रा (ई) प्रा. लिमिटेड के नाम रही।

इस मौके पर उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा उक्त अवसर को एक उत्सव कि तरह मनाया। वरिष्ठ महाप्रबंधक निशीथ शर्मा ने इस ब्रेक -थ्रू के अवसर पर अवगत कराया कि टनल एक की मुख्य सुरंग तपोवन के नीरगड्डु क्षेत्र से शिवपुरी तक माह मई के प्रथम सप्ताह तक आर पार हो जाएगी।

इस अवसर पर रेल विकास निगम लिमिटेड मुख्य परियोजना प्रबंधक अजीत यादव, परियोजना निदेशक रविकांत व अजय, पैकेज-एक के निदेशक शिवपाल भाटी के अलावा महाप्रबंधक मैक्स इंफ्रा (ई) प्रा. लिमिटेड संजय कुमार व मुख्य प्रबंधक पीएमसी जी. रिनाल्डी व समस्त अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

चन्द्रपाल सिंह चन्द

संपादक - देवभूमि दर्पण
Back to top button