उत्तराखण्डखेल/मनोरंजनपौड़ी

खेलों में हार का नहीं प्रतिभाग का महत्व होता है : डा. राजवंशी

राजकीय महाविद्यालय जयहरीखाल में दो दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा समारोह का हुआ शुभारंभ

कोटद्वार। भक्त दर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जयहरीखाल में आयोजित दो दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा समारोह का शुभारंभ हुआ। आयोजित क्रीड़ा समारोह में छात्र छात्राओं द्वारा अपनी प्रतिभाओं का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया।

मंगलवार को महाविद्यालय प्रांगण में आयोजित क्रीड़ा समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. डा. लवनी रानी राजवंशी द्वारा मशाल प्रज्जवलित कर किया गया। इस दौरान रोवर्स रेंजर्स व एनसीसी कैडेटों द्वारा मार्च पास्ट कर मुख्य अतिथि को सलामी दी गयी।

मुख्य अतिथि प्राचार्य डा. राजवंशी ने मौजूद छात्र छात्राओं को शपथ दिलाते हुए कहा कि खेल, शिक्षा या किसी भी क्षेत्र में आत्मविश्वास का होना जरूरी है। यदि हम अपने आत्मविश्वास के साथ कार्य करें तो ऐसा कोई भी क्षेत्र नहीं है जिसमें हमें सफलता न मिल सके। प्राचार्य डा. राजवंशी ने कहा कि खेलकूद प्रतियोगिता में खेल की भावना से प्रतिभाग करना चाहिए। खेल में हार का नहीं प्रतिभाग का महत्व होता है। क्रीड़ा प्रभारी डा. आरके द्विवेदी ने भी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि प्रतिभा बड़े मैदान की मोहताज नहीं होती है।

क्रीड़ा प्रतियोगिता के पहले दिन 100 मीटर दौड़ मे प्रियांशु प्रथम, नवनीत द्वितीय एवं नागेन्द्र तृतीय स्थान पर रहे। जबकि 100 मीटर बालिका वर्ग में कु. मेघा प्रथम, कु. निकिता द्वितीय व कु.अनुष्का तृतीय स्थान प्राप्त किया। 200 मीटर दौड़ में नवनीत, प्रियांशु व गौरव क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। वहीं, 200 मीटर छात्रा वर्ग में कु. राधिका प्रथम, कु.अंजलि द्वितीय व कु. नेहा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
जबकि गोला फेंक में गोल्डी, सचिन व दुष्यंत ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता संपन्न कराने में डा. मोहन कुकरेती, डा. देवेंद्र चौहान, डा. सोएब अंसारी, विमल सिंह, पंकज मैंन्दोला, प्रदीप, रूप सिंह व मुकेश आदि ने सहयोग किया।

इस अवसर पर डा. एसपी मधवाल, डा. अजय रावत, डा. वीके सैनी, डा. प्रीति रावत, डा. कमल कुमार, डा. श्रध्दा भारती, डा. शिप्रा, डा. मो. शहजाद, डा. डीसी मिश्रा, डा. वरुण कुमार, डा. विक्रम सिंह, डा. दुर्गा रजक, डा. पावनिका चंदोला, डा. मानसी व डा. नेहा आदि प्राध्यापक व कर्मचारी उपस्थित थे।

खेलकूद के दौरान विभिन्न दूरी की दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद, गोला फेक चक्का फेक आदि प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों ने प्रतिभा दिखाई।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

चन्द्रपाल सिंह चन्द

संपादक - देवभूमि दर्पण
Back to top button