समलौंण: नवदंपति ने रोपा फलदार पौधा, पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश
मायके पक्ष द्वारा नवदंपति को विदायी में भेंट किया गया पौधा

देहरादून (जगमोहन डांगी)। समलौंण आंदोलन के तहत एक परिवार द्वारा अपनी बेटी के विवाह के अवसर पर फलदार पौधा भेंटकर विवाह को यादगार बनाया गया। नवदंपति द्वारा यह पौधा अपने घर के आंगन में लगाकर पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन का संदेश दिया गया।
पौड़ी जनपद के विकास खंड खिर्सू स्थित ग्राम गोदा निवासी यशोधर प्रसाद गोदियाल की पुत्री हिमांशी का विवाह गत 3 फरवरी सोमवार को बालावाला देहरादून निवासी हेमंत के साथ बालावाला स्थित एक बारातघर में संपन्न हुआ।

बेटी हिमांशी की विदायी के अवसर पर कन्या पक्ष द्वारा नवदंपति को आशीर्वाद स्वरूप चीकू का पौधा भेंट कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। नवदंपति द्वारा उक्त पौधे को अपने घर के आंगन में रोपा गया। इस मौके पर हेमंत की माता निर्मला देवी द्वारा उक्त चीकू के पौधे के संरक्षण की जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि यह पौधा हमारे लिए एक यादगार रहेगा।
कार्यक्रम का संचालन समलौण आंदोलन के जिला संयोजक टिहरी गढ़वाल के प्रकृति प्रेमी शिक्षक अखिलेश जोशी ने किया। उन्होंने कहा कि संस्कारों में रोपित पौधे आम जनमानस के लिए प्रेरणादायक होते हैं। इससे हमारे समाज में संस्कारों को यादगार बनाया जा रहा है। यह प्रकृति के साथ एक अदभुत संबंध है। समलौंण पौधारोपण आज एक रीति रिवाज एवं परंपरा के साथ हमारी संस्कृति का हिस्सा बन चुकी है।











