उत्तराखण्डपौड़ी
जनपद के विद्यालयों व आंगनबाड़ी केंद्रों में कल बृहस्पतिवार को रहेगा अवकाश

पौड़ी। मौसम विज्ञान विभाग देहरादून द्वारा जनपद में कहीं कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने व कहीं कहीं भारी वर्षा होने की सम्भावना व्यक्त करते हुए अलर्ट जारी किया गया है।
जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट के मद्देनजर बृहस्पतिवार 7 अगस्त को कक्षा 1 से 12 तक संचालित समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालयों एवं समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों में एक दिवसीय अवकाश घोषित किया है।














