चोरियों का खुलासा, एक गिरफ्तार, माल बरामद

कोटद्वार। पुलिस ने चोरियों का खुलासा करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त के पास से चोरी किया हुआ सामान बरामद हुआ है।
कोतवाली से प्राप्त जानकारी के मुताबिक सोमवार को पूजा रावत द्वारा कोतवाली में तहरीर देकर बताया गया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनके ब्यूटी पार्लर के एसी से कॉपर की वायर चोरी कर दी है। पुलिस ने प्रार्थना पत्र के आधार पर अज्ञात के खिलाफ धारा 303(2)/ 317(2) बीएनएस के तहत मुकदमा कायम कर जांच शुरू कर दी थी।
वहीं, मंगलवार को गौरव जोशी ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने जीवानंदपुर स्थित मां भगवती मंदिर का दानपात्र व मंदिर के पास स्थित आनंद सिंह नेगी के निर्माणाधीन मकान से बिजली का तार चोरी कर लिया है।
पुलिस द्वारा इस मामले में भी तहरीर के आधार पर धारा 305/331(2) व 317(2) बीएनएस के तहत अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गयी थी।
प्रभारी निरीक्षक रमेश तनवर के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन व पतारसी सुरागरसी करते हुए चोरी के मामलों में संलिप्त अभियुक्त शुभम काला पुत्र दिनेश काला निवासी मांडा पौखाल को आनंद हॉस्पिटल के निकट नींबूचौड़ से गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त के पास से एसी की कॉपर तार, निर्माणाधीन मकान से चोरी की गयी बिजली की तार एवं मंदिर से चोरी किया गया दान पात्र बरामद हुआ। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेश कर आवश्यक वैद्यानिक कार्यावाही की जा रही है।
अभियुक्त को पकड़ने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक शशिभूषण जोशी, मुख्य आरक्षी हेमंत कुमार, शशिकांत, आरक्षी सतीश शर्मा व होमगार्ड कुलदीप कुमार शामिल थे।











