उत्तराखण्डपौड़ी

कलगड़ी में बैली ब्रिज का कार्य युद्ध स्तर पर जारी, जल्द बहाल होगा यातायात

पौड़ी। गढ़वाल और कुमाऊं को जोड़ने वाले बुआखाल -रामनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर पाबों के समीप कलगड़ी में बैली ब्रिज निर्माण का कार्य तीव्र गति से चल रहा है। वर्ष 1970 में बना यह मोटर पुल हाल ही में गदेरे में आई बाढ़ से ध्वस्त हो गया था। पुल तैयार हो जाने पर जनपद पौड़ी के पैठाणी, थलीसैंण, चाकीसैण, त्रिपालीसैण, भरसार, बीरोंखाल और धुमाकोट क्षेत्र पुनः जिला मुख्यालय और कुमाऊं मंडल के रामनगर क्षेत्र से पूर्व की भांति सड़क मार्ग से जुड़ जाएंगे।

जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया के नेतृत्व में लोक निर्माण विभाग (राष्ट्रीय राजमार्ग खंड, धुमाकोट) द्वारा तत्काल पुल निर्माण कार्य शुरू किया गया था। लोक निर्माण विभाग के अनुसार ध्वस्त पुल 20 मीटर लंबा था। जबकि वर्तमान में 45 मीटर लंबा बैली ब्रिज तैयार किया जा रहा है। इस स्थल पर 25 मीटर सड़क भी क्षतिग्रस्त हो गयी थी, जिस कारण पुल का स्पान बढ़ा दिया गया है।

जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने बताया कि कलगड़ी में बैली ब्रिज का निर्माण युद्ध स्तर पर जारी है। विभाग पूरी तत्परता के साथ कार्य कर रहा है और उम्मीद है कि अगले दो -तीन दिनों में पुल पर छोटे वाहनों की आवाजाही शुरू कर दी जाएगी।

Ad Ad Ad

चन्द्रपाल सिंह चन्द

संपादक - देवभूमि दर्पण
Back to top button