उत्तर प्रदेश

महाकुंभ: श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा में हुई देरी, योगी सरकार ने लिया एक्शन

महाकुंभ कोतवाली में तीन के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा

प्रयागराज। महाकुंभ के पहले शाही स्नान पर हैलीकॉप्टर से श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा में देरी होने के मामले में योगी सरकार ने कड़ा एक्शन लिया है। इस मामले में उत्तर प्रदेश सिविल एविएशन विभाग के परिचालन प्रबंधक की तरफ से हैरिटेज एविएशन प्राइवेट लि. कंपनी के तीन लोगों के खिलाफ महाकुंभ कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई गई है।

उत्तर प्रदेश सरकार ने मैसर्स मैसर्स हैरिटेज एविएशन प्राइवेट लि. कंपनी के संग पौष पूर्णिमा के दिन सुबह के वक्त हैलीकॉप्टर से श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा करने का अनुबंध किया था। लेकिन एविएशन कंपनी ने बिना बताए अपने हैलीकॉप्टर को प्रयागराज से अयोध्या भेज दिया था। हैलीकॉप्टर अयोध्या चले जाने की वजह से महाकुंभ के पहले स्नान के दिन सुबह के वक्त श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा नहीं हो सकी थी। उत्तर प्रदेश सिविल एविएशन विभाग द्वारा बाद में दूसरा हैलीकॉप्टर बुलाकर महाकुंभ पुष्पवर्षा के लिए भेजा गया। हैलीकॉप्टर आने के बाद शाम चार बजे के बाद ही श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा हो सकी।

उधर, श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा में देरी का मामला तूल पकड़ने के बाद योगी सरकार द्वारा कड़ा एक्शन लिया गया है। उत्तर प्रदेश सिविल एविएशन विभाग के परिचालन प्रबंधक कैप्टन पी. रमेश की लिखित शिकायत पर मैसर्स हैरिटेज एविएशन प्राइवेट लि. कंपनी के सीईओ रोहित माथुर, प्रबंधक परिचालन परम व पायलट पुनीत खन्ना के खिलाफ केस दर्ज किया है। मामला दर्ज होने के बाद महाकुंभ पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

चन्द्रपाल सिंह चन्द

संपादक - देवभूमि दर्पण
Back to top button