उत्तरकाशीउत्तराखण्डधर्म/संस्कृति

शिवभक्ति के जयकारों से गूंज उठी उत्तरकाशी नगरी, शिव बारात में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब,

श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में फहरायी गयी नयी ध्वजा

उत्तरकाशी(ठाकुर सुरेंद्र पाल सिंह)। महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर जिला मुख्यालय में शिव पार्वती की भव्य बारात व श्री काशी विश्वनाथ मंदिर की शोभायात्रा निकाली गयी। शिव बारात में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं का विशाल सैलाब उमड़ पड़ा। नगर क्षेत्र में आयोजित इस शोभायात्रा में धर्म और संस्कृति का अनुपम संगम देखने को मिला। इस मौके पर पूरा शहर शिव के जयकारों से गूंज उठा।

शोभा यात्रा में भगवान शिव, माता पार्वती, गणेश, कार्तिकेय, नंदी बैल और अन्य पौराणिक पात्रों की मनमोहक झांकियां आकर्षण का केंद्र रही। शिव बारात में श्रद्धालु ढोल नगाड़ों की धुन पर नृत्य कर भगवान शिव की बारात में शामिल हुए।

शोभायात्रा के दौरान सड़कों के दोनो तरफ श्रद्धालुओं की भारी भीड़ ने जयकारों के साथ शिव बारात का स्वागत किया। इस दौरान पूरी नगरी भक्तिमय हो गयी थी।

शोभायात्रा में महिलाओं द्वारा पारंपरिक वस्त्रधारण कर रासों व तांदी नृत्य की प्रस्तुति दी गयी। इस दौरान विभिन्न सामाजिक संगठनों, जनप्रतिनिधियों, पूर्व सैनिकों, महिला मंगल दलों, कीर्तन मंडलियों, नेपाली व भोजपुरी समाज व ब्रह्मकुमारी संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा अदभुत प्रस्तुतियां दी गयी।

आयोजित शोभायात्रा नगर के रामलीला मैदान से आरंभ हुयी। यह शोभा यात्रा मुख्य मार्गों व भटवाड़ी चौक से होकर श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में सम्पन्न हुयी। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में सुबह से ही हजारों की संख्या में श्रद्धालु जलाभिषेक व पूजा अर्चना के लिए लाइन में खड़े थे। इस दौरान श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में नयी ध्वजा फहराने के साथ महाआरती का आयोजन हुआ। जिसमें हजारों श्रद्धालु उपस्थित रहे। इस दौरान भजन व मंत्रोच्चारण के बीच नगर पूरी तरह शिवमय हो गया।

महाआरती के समापन पर प्रसाद वितरण किया गया। इस दौरान पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण द्वारा भी श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया।

इस भव्य आयोजन में श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के महंत अजय पुरी, गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान, पूर्व विधायक सजवाण, हिमाचली गायककार विक्की चौहान, एसी भारद्वाज सहित विभिन्न धार्मिक और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों समेत हजारों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

चन्द्रपाल सिंह चन्द

संपादक - देवभूमि दर्पण
Back to top button